ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लिया, जैक लीच की जगह इंग्लैंड की एशेज टीम में शामिल, सीरीज 16 जून से

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट से रिटायरमेंट वापस लिया, जैक लीच की जगह इंग्लैंड की एशेज टीम में शामिल, सीरीज 16 जून से

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है। उन्होंने टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम और इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट कीसे से बातचीत के बाद यह फैसला किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मोईन अली को एशेज सीरीज के लिए जैक लीच की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। सीरीज 16 जून से शुरू होगी।



मोईन अली ने 2021 में टेस्ट को अलविदा कहा था



मोईन अली ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वनडे और टी-20 में खेलना जारी रखा। अब एशेज सीरीज से पहले उन्होंने अपनी वापसी कर ली है। मोईन अली को स्पिनर जैक लीच के जगह पर टीम में शामिल किया गया है।



ये भी पढ़ें... 






एशेज सीरीज 16 जून से, लीच की जगह मोईन टीम में शामिल



इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेच फ्रैक्चर के कारण एशेज से बाहर हो गए हैं। लीच की जगह मोईन अली को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम शामिल किया गया है। एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी और 31 जुलाई तक यह खेला जाएगा।



मोईन अली का टेस्ट करियर



मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2914 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम 195 विकेट हैं।



पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित



ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होने जा रही है। पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने होंगी। जबकि सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, इंग्लैंड ने पहले दोनों टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 



एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम



बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पॉप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टैंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।


इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑलराउंडर मोईन अली Ashes Series England Cricket Board England Cricket Team Allrounder Moeen Ali Cricket News क्रिकेट न्यूज एशेज सीरीज