अगला कोच कौन?: शास्त्री का कार्यकाल अंतिम चरण में, कुंबले और लक्ष्मण के नाम की चर्चा

author-image
एडिट
New Update
अगला कोच कौन?: शास्त्री का कार्यकाल अंतिम चरण में, कुंबले और लक्ष्मण के नाम की चर्चा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रवि शास्त्री का कार्यकाल पूरा होने वाला है। इसके बाद टीम के अगले कोच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, BCCI ( Board of Control for Cricket in India) अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण (anil kumble and vvs laxman) को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने को कह सकता है।

कुंबले रह चुके हैं कोच

अनिल कुंबले 2016-17 के बीच एक साल के लिए भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। उस वक्त सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और गांगुली की अध्यक्षता में उन्हें शास्त्री की जगह नियुक्त किया गया था। हालांकि कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद के कारण कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था।

2014 में जुड़े थे टीम से

शास्त्री टीम इंडिया से बतौर डायरेक्टर पहली बार 2014 में जुड़े थे। इस दौरान उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) 2016 तक था।

इसके बाद अनिल कुंबले को एक साल के लिए कोच बनाया गया। फिर 2017 में भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल (Final) में हार के बाद शास्त्री (Ravi shastri) को फुल टाइम कोच बना दिया गया। अब शास्त्री ने खुद ही अपना कार्यकाल बढ़ाने से मना कर दिया है। हालांकि, बीसीसीआई और शास्त्री के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।

BCCI Board of Control for Cricket in India anil kumble and vvs laxman can be the next coach of indian team