आईपीएल में साउथ अफ्रीका के डुआन और मार्को यानसेन ब्रदर्स के अलावा नौ भाइयों की जोड़ी आजमा चुकी हैं हाथ, जानें पूरी फेहरिस्त

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
आईपीएल में साउथ अफ्रीका के डुआन और मार्को यानसेन ब्रदर्स के अलावा नौ भाइयों की जोड़ी आजमा चुकी हैं हाथ, जानें पूरी फेहरिस्त

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में लगातार रोमांचक दौर में पहुंचता जा रहा है। इस दौरान कई नए रिकार्ड बन रहे हैं। आईपीएल में भाईयों के खेलने का अनोखा रिकार्ड बन गया है। साउथ अफ्रीका के डुआन यानसेन मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं। इससे पहले उनके भाई मार्को यानसेन भी मुंबई इंडियंस से हाथ आजमा चुके हैं। मार्को अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले नौ भाइयों की जोड़ी अब तक हुए आईपीएल टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं। उनकी पूरी फेहरिस्त यहां बता रहे हैं।



डुआन मुंबई इंडियंस से खेल रहे



रविवार, 16 अप्रैल को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के बीच मैच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बहरहाल, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डुआन यानसेन  को टीम में शामिल किया है। डुआन गेंदबाजी में महंगे साबित हुए। उसे चार ओवर मे 53 रन देकर एक विकेट मिला। हालांकि उनका नंबर बल्लेबाजी में नहीं आया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट से जीत हासिल की। केकेआर ने छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।  इससे पहले डुआन यानसेन के भाई मार्को यानसेन  भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, अब मार्को यानसेन सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।



ये भी पढ़ें...








आईपीएल में खेल चुके हैं ये क्रिकेटर भाई 



डुआन यानसेन और मार्को यानसेन आईपीएल में खेलने वाले दसवें भाइयों की जोड़ी है। इस फेहरिस्त में इरफान पठान और यूसुफ पठान पहले नंबर पर हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान आईपीएल खेलने वाले पहले भाइयों की जोड़ी थी। वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर शॉन मार्श और मिचेल मार्श हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर भाई माइक हसी और डेविड हसी भी आईपीएल में खेल चुके हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल और मोर्नी मोर्कल का नंबर आता है।



इस फेहरिस्त में ये भी शामिल



हालांकि, यह फेहरिस्त यहीं नहीं रुकती है। इस फेहरिस्त में अगला नाम वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रॉवो और डैरेन ब्रॉवो का है। वहीं, भारतीय क्रिकेटर भाई सिद्धार्थ कौल और उदय कौल भी शामिल हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल से खासा नाम कमाया है। इंग्लैंड के क्रिकेटर भाई सैम करन और टॉम करन भी आईपीएल में पहले से खेल रहे हैं। बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में डुआन यानसेन और मार्को यानसेन के तौर पर नया जुड़ गया है।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ IPL आईपीएल Jansen brothers pair in IPL Unique record of brothers in IPL आईपीएल में यानसेन भाइयों की जोड़ी आईपीएल में भाइयों का अनोखा रिकार्ड