फ्रेंच ओपन में एरिया सबालेंका, स्टेफानोस सितसिपास और एंड्रे रुबलेव की जीत से आगाज, राफेल नडाल चोट की वजह से नहीं खेल रहे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
फ्रेंच ओपन में एरिया सबालेंका, स्टेफानोस सितसिपास और एंड्रे रुबलेव की जीत से आगाज, राफेल नडाल चोट की वजह से नहीं खेल रहे

स्पोर्ट्स डेस्क. फ्रेंच ओपन पेरिस में शुरू हो चुका है। बेलारूसी टेनिस प्लेयर एरिया सबालेंका, स्टेफानोस सितसिपास और एंड्रे रुबलेव ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने दूसरे राउंड में जगह बनाई। दूसरी सीड एरिया सबालेंका ने पहले राउंड में यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक को सीधे सेटों में हराया। कोस्त्युक वर्ल्ड सिंग्लस टेनिस में 36वें नंबर पर हैं। सबालेंका ने करीब 1 घंटा 15 मिनट में 6-3, 6-2 से हराया।




— Respiro Tenis (@Respiro_Tenis) May 28, 2023



स्टेफानोस सितसिपास की शानदार जीत




— LavanyaSingerDinesh???? (@LavanyaVocalist) May 29, 2023



सिल्वा में ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने अपना मैच जीत लिया है। उन्होंने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को 7-5, 6-3, 4-6 और 7-6 से मात दी। सितसिपास ने पहला और दूसरा सेट आसानी अपने नाम किया। इसके बाद वेस्ली ने वापसी करते हुए तीसरा सेट जीत लिया, लेकिन सितसिपास ने चौथा सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।



दूसरे राउंड में पहुंचे एंड्रे रुबलेव




— TennisShop ae (@tennisshop_ae) May 29, 2023



फ्रेंच ओपन में रूसी खिलाड़ी एंड्रे रुबलेव ने लास्लो जेने को 6-1, 3-6, 6-3 और 6-4 से हराया। इसके साथ दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।



चोट की वजह से नहीं खेल रहे राफेल नडाल



14 बार फ्रेंच ओपन अपने नाम कर चुके राफेल नडाल इस बार चोट की वजह से टूर्नामेंट से  14 बार के चैंपियन राफेल नडाल ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन में नहीं खेल रहे हैं। नडाल साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान चोटिल हो गए थे। नडाल 4 महीनों में भी ठीक नहीं हो पाए हैं। 2004 के बाद पहली बार नडाल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल रहे हैं। मेंस वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कराज और 2 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच खिताब के दावेदार हैं।


Andrey Rublev Rafael Nadal फ्रेंच ओपन Stefanos Tsitsipas Aria Sabalenka French Open राफेल नडाल एंड्रे रुबलेव स्टेफानोस सितसिपास एरिया सबालेंका
Advertisment