/sootr/media/post_banners/73a5909b8d25496774b94bb955971b5b15f35fa2131c56ff3ee22fcad07823bf.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार चौधरी ने ईरान के मेसम घेशलाघी को 4-1 से हरा दिया। इसके जीत के साथ ही उन्होंने 80 किलोग्राम की कैटेगरी में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। आशीष चौधरी टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुके हैं। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप उज्बेकिस्तान के ताशकंद में खेली जा रही है। इसमें 107 देशों के 538 बॉक्सर शिरकत कर रहे हैं।
Ashish after an incredible win ????????@AjaySingh_SG l @debojo_m#MWCHs#WorldChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing@OLyAshishpic.twitter.com/eLz1bmwSbd
— Boxing Federation (@BFI_official) May 2, 2023
आशीष चौधरी ने खेला अटैकिंग गेम
28 साल के आशीष चौधरी ने पहला राउंड शुरू होते ही अटैकिंग गेम खेला। विरोधी बॉक्सर को बैकफुट पर रखने के लिए पावरफुल तरीके से मुक्के बरसाए। आशीष चौधरी मन बनाकर रिंग में उतरे थे कि उन्हें अटैकिंग ही खेलना है, उन्होंने अटैकिंग गेम लगातार जारी रखा। आशीष चौधरी ने स्मार्ट मूवमेंट और सुप्रीम टेक्निकल एबिलिटी के दम पर अगले राउंड में ईरानी बॉक्सर को पीछे छोड़ दिया और फिर जीत हासिल कर ली। आशीष चौधरी ने 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
Ashish starts the #MWCHs campaign in style ????????@AjaySingh_SG l @debojo_m#WorldChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing@OLyAshishpic.twitter.com/RyGxpisNoy
— Boxing Federation (@BFI_official) May 2, 2023
प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्लेन लोपेज से भिड़ेंगे आशीष
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आशीष का मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में 2 बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के अर्लेन लोपेज से होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
हर्ष चौधरी को मिली करारी हार
Tough luck champ ????????@AjaySingh_SG l @debojo_m#WorldChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxingpic.twitter.com/uRAQANSn3b
— Boxing Federation (@BFI_official) May 2, 2023
पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शामिल हुए हर्ष चौधरी को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 86 किलोग्राम कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया के बिली मैकलिस्टर ने 5-0 से हराया। वहीं भारत के निशांत देव अपने पहले मैच में 2021 के कांस्य पदक विजेता अजरबैजान के सरखान अलियेव से टकराएंगे।