NAGPUR. भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 36 वर्षीय अश्विन ने नागपुर में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की और उन्होंने 89वें टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए। यह रिकॉर्ड अश्विन ने एलेक्स कैरी का विकेट लेकर बनाया। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज थे।
89 टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए
अब अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विकेटों का शतक पूरा करने का मौका है। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 89 टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 18 मैच में 89 विकेट लिए थे। ऐसे में 11 विकेट लेते ही कंगारुओं के खिलाफ 100 विकेट हो जाएंगे। वह ऐसा नागपुर टेस्ट में हीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें दोनों पारियों को मिलाकर 10 और विकेट लेने होंगे।
ये भी पढ़ें...
टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले और रविचंद्नन अश्विन के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 मैच में 434 विकेट लिए हैं। वहीं हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं। इशांत शर्मा ने 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं। जहीर खान ने 92 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं। इनके अलावा किसी भारतीय गेंदबाज ने 300 से अधिक विकेट नहीं लिया है।
अश्विन टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर भी बने
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें और दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने। अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 132 टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं। 450 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो 9 में 5 स्पिनर्स हैं। इनमें से 4 क्रिकेटर्स अभी भी क्रिकेट खेलते हैं। ये 4 खिलाड़ी जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन और रविचंद्रन अश्विन हैं।