एशिया कप का आगाज आज, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 की घोषणा, नेपाल के खिलाफ उतरेगी घातक पेस तिकड़ी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एशिया कप का आगाज आज, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 की घोषणा, नेपाल के खिलाफ उतरेगी घातक पेस तिकड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बुधवार, 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल मुकाबले से होगा। दोनों के बीच पाकिस्तान के मुल्तान स्टेडियम आमना-सामना होगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें बल्लेबाज सऊद शकील और गेंदबाज उसामा मीर को शामिल नहीं किया है।



शाहीन, हारिस और नसीम की तिकड़ी कर सकती है करिश्मा



पाकिस्तान एशिया कप के शुरुआती मैच में अपनी घातक पेस तिकड़ी- शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह के साथ उतरेगा। शाहीन ने अफानिस्तान के खिलाफ दो वनडे मैचों में चार, जबकि रऊफ ने पांच शिकार किए थे। वहीं, नसीम ने दो विकेट झटके थे। इसी के साथ नसीम ने दूसरे वनडे में 10 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई थी। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर नंबर वन वनडे टीम का ताज हासिल किया।



नेपाल के खिलाफ मैच के लिए पाक प्लेइंग-11 



फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।



पाक टीम बेस्ट फॉर्म में है- कप्तान



 नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि वो प्रतिद्वंद्वी टीम को हल्के में नहीं लेंगे। बाबर ने नेपाल के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जीत की लय बरकरार रखने का प्रयास करेंगे जैसा कि हमने श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में किया था। बाबर ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान टीम अपने बेस्ट फॉर्म में है, लेकिन जरूरत पड़ने पर वर्ल्ड कप 2023 से पहले बदलाव करने में अभी समय है।



एशिया कप 2023 के लिए पाक टीम 



बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)।



 एशिया कप 2023 के लिए नेपाल टीम



 रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन सौद।

 


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार Asia Cup 2023 एशिया कप 2023 Pak-Nepal match on Wednesday first match at Multan Stadium पाक-नेपाल मैच बुधवार को पहला मैच मुल्तान स्टेडियम