/sootr/media/post_banners/a60b948f4e72ba3543adee60f9752b5ce707bc404da19c5b7f19f4e3aa307161.jpeg)
DELHI. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीत लिया है। यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है। 11 सितंबर को दुबई में हुए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के हीरो रहे। पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन 1984 में हुआ था। पिछले एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी।
The ???????????????????????????????????? of the #AsiaCup2022 ????
Congratulations, Sri Lanka ???? pic.twitter.com/c73cmcaqNz
— ICC (@ICC) September 11, 2022
श्रीलंका की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने तूफानी पारी खेली। श्रीलंका ने एक वक्त 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। पाथुम निसांका (8), कुसल मेंडिस (0), धनंजय डी सिल्वा (28), दानुष्का गुणातिलाका (1), दासुन शनाका (2) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राजपक्षा ने हसरंगा के साथ छठे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी निभाई। हसरंगा ने 21 गेंदों पर 36 रन की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह हारिस रऊफ की गेंद पर कैच आउट हुए।
Sri Lanka ???????????? the #AsiaCup2022 ????
Scorecard: https://t.co/xA1vz7cSW0 pic.twitter.com/IL3DaXmwIs
— ICC (@ICC) September 11, 2022
राजपक्षा ने 35 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए चमिका करुणारत्ने के साथ 31 गेंदों पर 54 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार किसी टीम की ओर से छठे और सातवें विकेट के लिए 50+ रन की पार्टनरशिप हुई है। राजपक्षा ने 71 रन की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 157.78 का रहा। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, नसीम शाह, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को एक-एक विकेट मिला।
It's finally ours! ????????????????
An epic performance from our sensational Lions! Men's #AsiaCup champions! ????#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/w3CeoP5NuJ
— Sri Lanka Cricket ???????? (@OfficialSLC) September 11, 2022
पाकिस्तान की पारी
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर में टीम को दो झटके लगे। प्रमोद मदुशन ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान बाबर आजम (5) और अगली गेंद पर फखर जमान (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। इफ्तिखार अहमद को मदुशन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। वह 31 गेंदों में 32 रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद नवाज भी कुछ खास नहीं कर सके।
नवाज नौ गेंदों में छह रन बना सके। उन्हें चमिका करुणारत्ने ने आउट किया। इस बीच रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। इसके बाद 17वां ओवर हसरंगा डालने आए और उन्होंने मैच को पूरी तरह श्रीलंका के पक्ष में घूमा दिया। 17वें ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा ने रिजवान को गुणातिलाका के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी गेंद पर आसिफ अली को क्लीन बोल्ड किया। पांचवीं गेंद पर हसरंगा ने खुशदिल शाह को तीक्ष्णा के हाथों कैच कराया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम वापसी नहीं कर सकी।
???????????????? ???????? ????????????????, ???????????????? #SLvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/J3jEQo5EGw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 11, 2022
आखिर में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शादाब खान (8), हारिस रऊफ और नसीम शाह को पवेलियन भेज पाकिस्तान की पारी को 147 रन पर समेट दिया। श्रीलंका की ओर से मदुशन ने चार और हसरंगा ने तीन विकेट झटके। वहीं, करुणारत्ने को दो विकेट मिले। तीक्ष्णा ने एक विकेट लिया।
पैसे की हुई बारिश
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ लगभग 1.19 करोड़ रुपए दिए। जबकि फाइनल में हार के बावजूद पाकिस्तान को करीब 59.74 लाख रुपए दिए गए। इस चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख का चैक मिला। जबकि फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे बने, जिसमें 3.98 लाख रुपए दिए गए।
एशिया कप क्या है?
आईसीसी इवेंट से अलग यह एशियाई देशों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें एशिया की शीर्ष टीमें शामिल होती हैं। इसका पहला संस्करण 38 साल पहले शारजाह में 1984 में खेला गया था। तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने हिस्सा लिया। तीन राउंड-रॉबिन मैचों के बाद सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने में सफल रही है। उसने सात बार इसे अपने नाम किया है।
हर बार क्वालीफायर टूर्नामेंट खेला जाता है। इसमें कुवैत, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और यूएई की टीमें खेलेंगी। इनमें से शीर्ष पर रहने वाली एक टीम मुख्य दौर में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ खेलेंगी।
एशिया कप किसने कब जीता
- 1984- भारत