भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला, एशिया कप का ड्राफ्ट शेड्यूल पीसीवी ने एसीसी को भेजा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला, एशिया कप का ड्राफ्ट शेड्यूल पीसीवी ने एसीसी को भेजा

स्पोर्ट्स डेस्क. सब कुछ ठीक रहा तो भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट का पहला मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड (पीसीबी) ने नया ड्राफ्ट शेड्यूल एसीसी को भेजा है। जिसके मुताबिक ओपनिंग मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में 17 सितंबर को होगा।



एशिया कप खेलेंगी छह टीमें



एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सी ले रही हैं। टीम इंडिया, नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।



ये भी पढ़ें...

राजस्थान क्रिकेट को रवि विश्नोई समेत 10 खिलाड़ी कह चुके अलविदा, असुरक्षा और मनमर्जी बताई बड़ी वजह, परिवारवाद के भी लगाए आरोप



भारत-पाक का तीन बार हो सकता है आमना-सामना



अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई कर लिया तो 10 सितंबर को कैंडी में दोनों के बीच सुपर-4 स्टेज का मैच होगा। वहीं अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज के भी टॉप पर रहीं तो इनके बीच ही 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है। इस तरह ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल मिलाकर फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मैच देखने को मिल सकते हैं।



एशिया कप का शेड्यूल पर एसीसी मुहर लगनी बाकी



पीसीबी के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने डिसाइड किया था कि एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान और 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। अब श्रीलंका बोर्ड के साथ चर्चा कर पीसीबी ने टूर्नामेंट का लेटेस्ट ड्राफ्ट शेड्यूल एसीसी को भेज दिया है। माना जा रहा है कि इसमें कुछ और बदलाव के बाद एसीसी जल्द ही शेड्यूल को फाइनल कर देगी।


BCCI एशिया कप क्रिकेट Cricket News एसीसी और पीसीबी Asia Cup Cricket बीसीसीआई भारत और पाक क्रिकेट मैच 2 सितंबर को acc and pcb india vs pak cricket match on 2 september क्रिकेट न्यूज