स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने 18 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। संभावित खिलाड़ियों में टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन का नाम नहीं है। वहीं अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा और अनुभवहीन ऑलराउंडर एरोन हार्डी के नाम चौंकाने वाले हैं।
कमिंस होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी है। वे फिलहाल चोटिल हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका और भारत का दौरा करेगी। पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। भारत दौरे पर भी पैट कमिंस ही टीम की कप्तानी करेंगे।
28 सितंबर तक ICC को भेजनी है फाइनल टीम
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में होना है। सभी टीमें 15 खिलाड़ियों का स्कवॉड ICC को 28 सितंबर तक भेजेंगी। स्क्वॉड में 15 खिलाड़ी और 3 स्टैंडबाय खिलाड़ी रख सकते हैं।
तनवीर संघा के नाम ने चौंकाया
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की 18 सदस्यीय टीम में भारतीय मूल के अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा को शामिल करके चौंका दिया है। वे 21 साल के हैं। तनवीर के पिता जालंधर के पास के गांव रहीमपुर के रहने वाले हैं। वे 1997 में पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। फिर सिडनी में सैटल हो गए। संघा पिछले साल के सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें कॉफ्स हार्बर में घरेलू मैच के दौरान में पीठ में फ्रैक्चर हुआ था। इसके बाद उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला।
हार्डी को मार्श, ग्रीन, स्टोइनिस और एबॉट देंगे टक्कर
बॉलिंग ऑलराउंडर एरोन हार्डी को भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। उन्होंने लिस्ट-A मैचों में 24 की औसत से 194 रन बनाए हैं और 15 विकेट झटके हैं। हार्डी मीडियम फास्ट बॉलर हैं। उन्हें मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट टक्कर देंगे।
ये खबर भी पढ़िए..
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।