स्पोर्ट्स डेस्क. करोड़ों भारतीयों का दिल फिर टूट गया। भारत WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार हार गया। पिछली बार न्यूजीलैंड थी और इस बार ऑस्ट्रेलिया। नतीजा वहीं, भारत की हार। ये हार सिर्फ हार नहीं है, ये वाकई शर्मनाक है। एक हार होती है, लड़कर हार जाना और एक हार होती है बिना लड़े हार जाना।टीम इंडिया ने कोई जद्दोजहद ही नहीं दिखाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के 444 रनों के जवाब में 234 रनों पर ही ढेर हो गई।
Australia conquer #WTC23! ????????????
A superb bowling display on Day 5 gives them a resounding win in the Final ????
Scorecard ????: https://t.co/wJHUyVnX0r pic.twitter.com/mZxnBnwTmA
— ICC (@ICC) June 11, 2023
दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज
टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 50 से ज्यादा रन नहीं बना सका। विराट कोहली 49 रन बनाकर टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे। भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन पर ऑलआउट हुई थी।
Aussie ???????????? are champion's ????????
Let the celebrations begin ????????????????#WTCFinals #Australia #INDvsAUS pic.twitter.com/bA96CysamG
— ???????????????????? ???????????????????????????? (@jafrysyed_) June 11, 2023
पहला दिन
WTC फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
दूसरा दिन
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले तो रोहित और गिल ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन दोनों ओपनर्स अपनी पारी को बड़ी नहीं बना सके। पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। फिर गिल भी 13 रन के निजी स्कोर पर रोहित के पीछे-पीछे चल दिए। यहां पुजारा और कोहली से उम्मीदें थीं, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी 14-14 रन बनाकर आउट हो गए। 71 पर 4 विकेट गंवाने के बाद रहाणे-जडेजा ने 100 गेंदों में 71 रन की पार्टनरशिप करके पारी बिखरने से रोकी। जडेजा अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए।
तीसरा दिन
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली। टीम ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 41 और कैमरन ग्रीन 7 रन पर नाबाद लौटे।
चौथा दिन
चौथे दिन कंगारुओं ने 123 पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने एक समान 41-41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 443 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने 164 रन बनाए और 3 विकेट गंवा दिए। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट चटकाने थे।
पांचवा दिन
पांचवें दिन भारत ने 3 विकेट पर 164 रनों से आगे खेलना शुरू किया। 179 रनों के स्कोर पर कोहली आउट हो गए। जडेजा बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। 212 के स्कोर पर रहाणे भी चलते बने। यहीं से टीम इंडिया की बची-खुची उम्मीदें भी धूमिल हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन पहले ही सेशन में भारत को ढेर करके WTC फाइनल अपने नाम कर लिया।
IPL के शेर, WTC में ढेर
टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल खेलने के कुछ दिन बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने उतरे थे। ज्यादातर खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा-खासा प्रदर्शन किया था, लेकिन WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।