स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान इस ऑफ स्पिनर ने बड़ा मुकाम हासिल किया। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ छठे गेंदबाज हैंं। लियोन ने इसी के साथ दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और अनिल कुंबले के खास क्लब में जगह बना ली है। दोनों पूर्व क्रिकेटर भी 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं। 35 साल के लियोन का यह ओवरऑल 146वां इंटरनेशनल मैच है और वे अब तक 501 विकेट ले चुके हैं।
पहली पारी में झटके तीन विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदाैर में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। कंगारू टीम को पहली पारी में बढ़त मिल चुकी है। ऑफ स्पिनर नियोन ने पहली पारी में तीन विकेट झटके। इस तरह से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो गए हैंं। मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है।
ये भी पढ़ें...
एडिलेड मैदान पर ग्राउंड स्टाफ में करते थे नौकरी
35 साल के लियोन का यह ओवरऑल 146वां इंटरनेशनल मैच है और वे अब तक 501 विकेट ले चुके हैं। लियोन के क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद रोचक है। वे न्यू साउथ वेल्स में पैदा हुए, लेकिन वहां कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे एडिलेड मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करने लगे। यहां वे घास काटने के अलावा मैदान को भी तैयार करते थे और मैदान पर वॉटरिंग भी करते थे।
2011 में किस्मत ने पलटी
करीब एक दशक पहले यानी 2011 में उनकी किस्मत ने पलटी खाई। एक प्रैक्टिस मैच में रेडबैक्स की टीम के पास एक गेंदबाज की कमी थी। कोच को किसी साथी ने बताया कि ग्राउंड में पानी डालने वाले लियोन भी तगड़े बॉलर हैं। बैरी ने लियोन को गेंदबाजी के लिए बुलाया यहां लियोन सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। इसके बाद 2011 सितंबर में ही उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया। इससे पहले टी20 लीग बिग बैश में भी वे उतरे और कमाल की गेंदबाजी की। टेस्ट की अपनी पहली गेंद पर उन्होंने विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया। कुमार संगकारा को उन्होंने आउट किया।
कंगारु टीम से खेल रहे 118वां टेस्ट
लियोन का यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 118वां टेस्ट है। वे 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें छोटे फॉर्मेट में अधिक सफलता नहीं मिली। उन्हाेंने अब तक 22 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 999 विकेट शेन वॉर्न ने लिए हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने 948, ब्रेट ली ने 718, मिचेल जॉनसन ने 590 और मिचेल स्टार्क ने 588 विकेट झटके हैंं अब लियोन भी टीम के दिग्गजों के साथ शामिल हो गए हैं।