पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद चुकाने पड़े हैं लाखों रुपए, इंग्लैंड पर भी हुई बेहद सख्त कार्रवाई, जानें ऐसा क्या हुआ

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के बाद चुकाने पड़े हैं लाखों रुपए, इंग्लैंड पर भी हुई बेहद सख्त कार्रवाई, जानें ऐसा क्या हुआ

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किल बढ़ गई है और उसे जुर्माने के रूप में भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इंग्लैंड की टीम भी इस मामले में पीछे नहीं रही और उस पर भी जुर्माना लगा है।



दोनों टीमों पर मैच फीस का 40-40 फीसदी जुर्माना और 2-2 पॉइंट्स भी काटे गए



दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को ही स्लो ओवर रेट की कीमत चुकानी पड़ी है। आईसीसी ने डब्लूटीसी चैंपियनशिप में स्लो ओवर रेट को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों पर मैच फीस का 40-40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा दोनों ही टीमों के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो-दो पॉइंट्स भी काटे गए हैं। 



अब आगे कोई सुनवाई नहीं



आईसीसी के इस एक्शन पर आगे कोई सुनवाई भी नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गलती को स्वीकार कर लिया है। दोनों ही कप्तानों ने इस सजा को मानने पर रजामंदी दी है। इसलिए अब इस मामले में आगे कोई भी सुनवाई नहीं होगी।



बेहद रोमांचक रहा पहला मुकाबला



इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हुई। आखिरी वक्त तक यह मालूम नहीं चल रहा था कि मैच किस टीम के पाले में जाएगा। कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद बेन स्टोक्स के फैसलों पर भी सवाल खड़े हुए हैं। स्टोक्स ने पहले दिन ही पारी घोषित कर दी थी। स्टोक्स ने हालांकि इस फैसले को सही ठहराया है। स्टोक्स का कहना है कि अगर वो ऐसा नहीं करते तो इस मैच में इतना रोमांच देखने को भी नहीं मिलता। स्टोक्स ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम के खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं होगा।

 


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Cricket News क्रिकेट समाचार Australia and England Test Series Australia won the first Test Ashes Test Series ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीता एशेज टेस्ट सीरीज