स्पोर्ट्स डेस्क. बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला गुरुवार (नौ मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा (104) ने नाबाद शतक जमाया। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए हैं यानी मौजूदा सीरीज में दोनों ही टीमों की ओर से पहला शतक ख्वाजा के नाम रहा। इसके अलावा ख्वाजा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके साथ पहले दिन नाबाद दूसरे बल्लेबाज केमरन ग्रीन (49) रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट मिले, जबकि रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली। मुकाबले में आगे संभावना है कि क्रिकेट फैंस को अहमदाबाद स्टेडियम में अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिलेगी।
ख्वाजा का शानदार शतक
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने अपना शतक पूरा किया और टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। पांचवें विकेट के लिए वह कैमरन ग्रीन के साथ अब तक 85 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। ख्वाजा 251 गेंद में 104 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, ग्रीन 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ये भी पढ़ें...
गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरा ग्रीन ने
पहले दिन मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। सपाट पिच पर भारत ने रन नहीं लुटाए थे। शुरुआती दो सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ दो विकेट खोने के बावजूद 149 रन ही बना पाई थी, जबकि तीसरे सत्र में कैमरन ग्रीन ने 64 गेंद में 49 रन जड़ दिए और ग्रीन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में 106 रन बना लिए और मैच में बेहतर स्थिति में पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक बनाए 75/2 रन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच के पहले दिन पहली पारी में लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई उसका पहला विकेट ट्रेविड हेड के रूप में 61 रन के स्कोर पर गिरा। हेड ने 32 रन बनाए। हेड को आर अश्विन ने जड़ेजा से कैच कराया। इसके बाद कंगारु टीम का दूसरा बल्लेबाज 72 रन के स्कोर पर पेवेलियन लौटा। मार्नस लाबुशेन (3) जल्द आउट हो गए। लाबुशेन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।
सिराज की जगह शमी को मौका
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। मैच शुरू होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी बल्बानीज ने दोनों टीम के कप्तानों से मुलाकात की। मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया का, जलवा मोदी का
PM Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese watched the game on the first day of the final Test match of #BorderGavaskarTrophy2023 today, at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, Gujarat.
Some more pictures from the stadium, earlier today. pic.twitter.com/6CIs7Mq7ZM
— ANI (@ANI) March 9, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन।