29 सितंबर को IPL 2021 का 43वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया। इसमें विराट कोहली ने टॉस जीत पर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने कोहली एंड कंपनी के सामने 150 रनों का टारगेट खड़ा किया था। दूसरी पारी में टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने 17.1 ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विराट (Virat Kohli) की अगुवाई वाली आरसीबी (RCB), 10 मैचों में 12 अंक लेकर तीसरी पोजिशन पर है।
ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद बिखरी टीम
राजस्थान को उसके ओपनर एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 4.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 50 पार पहुंचा दिया। यशस्वी 31 और लुईस ने 58 रन की पारी खेली। लुईस के आउट होते ही राजस्थान के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगे। संजू सैमसन (Sanju Samson) 19, महिपाल लोमरोर 3, लियाम लिविंगस्टोन 6, राहुल तेवतिया 2 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में हर्षल पटेल तीन विकेट ले गए। पटेल के अलावा युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिये. जॉर्ज गार्टन ने एक विकेट झटका।
डिविलियर्स ने विजयी चौका लगाया
विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने इस रन चेज में अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। दोनों ने पांच ओवर में ही टीम के लिए 48 रन जोड़े। विराट कोहली 25 और देवदत्त 22 के स्कोर पर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल 50 रन बनाकर नाबाद रहे। डिविलियर्स ने विजयी चौका लगाया। श्रीकर भरत ने 44 रन की शानदारी पारी खेली।