शाकिब अल हसन के दम पर बांग्लादेश ने 50 रन से जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शाकिब अल हसन के दम पर बांग्लादेश ने 50 रन से जीता तीसरा वनडे, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क. शाकिब अल हसन के दोहरे प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 50 रन से हरा दिया। हालांकि इंग्लैंड ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। शाकिब तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 48.5 ओवर में टीम 246 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.1 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई।




— England Cricket (@englandcricket) March 6, 2023




— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 6, 2023



शाकिब की फिरकी में उलझे अंग्रेज



247 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के जेसन रॉय और फिल सॉल्ट ने 54 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद इंग्लिश टीम ने 55 रन पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। शाकिब ने दोनों ओपनरों को आउट किया। सैम करन और जेम्स विंस पारी को संभाल ही रहे थे कि मेहंदी हसन मिराज ने सैम करन को पैवेलियन भेज दिया। कप्तान बटलर ने कुछ देर तक संघर्ष किया। इसके बाद वे आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम फिर संभल नहीं पाई और 50 रन से मैच हार गई। शाकिब ने 4 विकेट चटकाए।



शांतो, मुशफिकुर और शाकिब की फिफ्टी



टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को 17 रन के स्कोर 2 झटके लग गए। तमीम इकबाल और लिटन दास को सैम करन ने आउट कर दिया। नजमुल हसन शांतो ने मुशफिकुर के साथ मिलकर 98 रन जोड़े। इसके बाद शाकिब अल हसन ने शानदार 75 रनों की पारी खेली।



शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच




— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 6, 2023



बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को 2-2 विकेट मिले। शाकिब ने 75 रन बनाए और 4 विकेट लिए। अपने दम पर बांग्लादेश को मैच जिता दिया।


shakib al hassan England vs Bangladesh Bangladesh beat England Bangladesh won the third ODI इंग्लैंड और बांग्लादेश बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया