स्पोर्ट्स डेस्क. शाकिब अल हसन के दोहरे प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 50 रन से हरा दिया। हालांकि इंग्लैंड ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली। शाकिब तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 48.5 ओवर में टीम 246 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 43.1 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई।
We're defeated in Chattogram...
But take the series 2-1 ????
Well played, @BCBtigers ???? pic.twitter.com/RmsfNUc6Se
— England Cricket (@englandcricket) March 6, 2023
Modhumoti Bank Limited ODI Series: Bangladesh vs England
England has won the Series by 2-1
Player of the Series: Adil Rashid (31 runs & 8 wickets)#BCB | #Cricket | #BANvENG pic.twitter.com/dSgX3Hoznv
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 6, 2023
शाकिब की फिरकी में उलझे अंग्रेज
247 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के जेसन रॉय और फिल सॉल्ट ने 54 रनों की पार्टनरशिप की। इसके बाद इंग्लिश टीम ने 55 रन पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। शाकिब ने दोनों ओपनरों को आउट किया। सैम करन और जेम्स विंस पारी को संभाल ही रहे थे कि मेहंदी हसन मिराज ने सैम करन को पैवेलियन भेज दिया। कप्तान बटलर ने कुछ देर तक संघर्ष किया। इसके बाद वे आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम फिर संभल नहीं पाई और 50 रन से मैच हार गई। शाकिब ने 4 विकेट चटकाए।
शांतो, मुशफिकुर और शाकिब की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश को 17 रन के स्कोर 2 झटके लग गए। तमीम इकबाल और लिटन दास को सैम करन ने आउट कर दिया। नजमुल हसन शांतो ने मुशफिकुर के साथ मिलकर 98 रन जोड़े। इसके बाद शाकिब अल हसन ने शानदार 75 रनों की पारी खेली।
शाकिब अल हसन मैन ऑफ द मैच
Modhumoti Bank Limited ODI Series: Bangladesh vs England: 3rd ODI
Bangladesh vs England
Player of the Match & Tiger of the Match:
Shakib Al Hasan of Bangladesh 75 (71) Runs & 4(35) wickets#BCB | #Cricket | #BANvENG pic.twitter.com/7GkUyN9iab
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 6, 2023
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन को 2-2 विकेट मिले। शाकिब ने 75 रन बनाए और 4 विकेट लिए। अपने दम पर बांग्लादेश को मैच जिता दिया।