वर्ल्डकप: बांग्लादेश की टॉप 12 में एंट्री, पापुआ को 84 रन से हराया, शाकिब ने मचाया धमाल

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: बांग्लादेश की टॉप 12 में एंट्री, पापुआ को 84 रन से हराया, शाकिब ने मचाया धमाल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का नौवा मैच में बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला गया। बांग्लादेश (Bangladesh) ने शाकिब और महमुदुल्लाह की पारी की बदौलत PNG को 84 रन से हराया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर 12 में एंट्री कर ली है। मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पापुआ की पूरी टीम सिर्फ 97 रन बनाकर आउट हो गई।

महमुदुल्लाह और शाकिब का धमाल

टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी पापुना न्यू गिनी के लिए ये मैच सिर्फ सम्मान का सवाल था, जबकि बांग्लादेश के लिए सुपर-12 में जगह दांव पर थी। बैटिंग के लिए उतरी बांग्लादेश ने पहले ही ओवर में ओपनर मोहम्मद नईम का विकेट गंवा दिया। टीम को दूसरे ओपनर लिटन दास (29) और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब (Shakib Al Hasan) (46) ने संभाला। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। लिटन आठवें ओवर में आउट हुए। कप्तान महमुदुल्लाह ने  ने सिर्फ 27 गेंदों में धुआंधार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया। वह 3 चौके और 3 छक्के जमाकर 28 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। 

पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत बेहद खराब

टारेगट का पीछा करने उतरी PNG की शुरुआत बेहद खराब हुई और 11वें ओवर में 29 के स्कोर तक उनके सात विकेट गिर चुके थे। लेगा सियाका 5, असद वाला 6, चार्ल्स अमिनी 1, सेसे बाउ 7, हिरी हिरी 8 और साइमन अताई एवं नॉर्मन वनुआ खाता खोले बिना आउट हुए। किपलीन डोरिगा ने चैड सोपर (11) के साथ टीम को 14वें ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 15वें ओवर में 54 के स्कोर पर सोपर भी आउट हो गए। 

18वें ओवर में 80 के स्कोर पर काबुआ मोरिया 2 रन बनाकर रन आउट हुए। आखिरी ओवर में डेमियन रावु 5 रन बनाकर आउट हो गए। किपलीन डोरिगा ने 34 गेंदों में 46 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 100 के करीब पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब के चार विकेट के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन और तस्कीन अहमद ने दो-दो एवं महेदी हसन ने एक विकेट लिया।

पापुआ न्यू गिनी T20 World Cup टी20 वर्ल्ड कप The Sootr मैच बांग्लादेश worldcup match bangladesh vs png टॉप 12 किक्रेट मैच मैच स्कोर