बारबाडोस में भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच आज से शुरु, भारतीय टीम के पास 13वीं बार वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीतने का मौका 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बारबाडोस में भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच आज से शुरु, भारतीय टीम के पास 13वीं बार वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज जीतने का मौका 

DELHI. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ( 27 जुलाई) से शुरु होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के पास 13वीं बार वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 17 जुलाई 2022 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस वनडे में भारत 103 रन से जीता था। 



भारत है वेस्टइंडीज से आगे



भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 139 वनडे मुकाबले खेले गए है। दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत वेस्टइंडीज पर हावी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 139 वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने 70 मैच जीते है। वहीं  वेस्टइंडीज की टीम ने 63 मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले नो रिजल्ट के रहे और 2 मुकाबले टाई रहे।



जानिए 2023 में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर



साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम में शुभमन गिल टॉप पर रहे हैं। शुभमन गिल के बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विराट कोहली ने साल 2023 में 427 रन बनाए हैं। 



शाई होप पर है वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी



वनडे में वेस्टइंडीज की टीम की कमान शाई होप के पास है। साल 2023 में ब्रैंडन किंग ने  2 शतक के साथ 11 मैचों में 538 रन की शानदार पारी खेली हैं। वहीं गेंदबाजी में अलजारी जोसेफ ने इस साल सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए है।




India-West Indies ODI match begins India-West Indies at Barbados Kensington Oval Stadium India and West Indies  3 ODI series first match भारत-वेस्टइंडीज वनडे मैच शुरू बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज से शुरू