DELHI. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ( 27 जुलाई) से शुरु होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम के पास 13वीं बार वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 17 जुलाई 2022 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। इस वनडे में भारत 103 रन से जीता था।
भारत है वेस्टइंडीज से आगे
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 139 वनडे मुकाबले खेले गए है। दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत वेस्टइंडीज पर हावी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 139 वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने 70 मैच जीते है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 63 मैच में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले नो रिजल्ट के रहे और 2 मुकाबले टाई रहे।
जानिए 2023 में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर
साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम में शुभमन गिल टॉप पर रहे हैं। शुभमन गिल के बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विराट कोहली ने साल 2023 में 427 रन बनाए हैं।
शाई होप पर है वेस्टइंडीज टीम की जिम्मेदारी
वनडे में वेस्टइंडीज की टीम की कमान शाई होप के पास है। साल 2023 में ब्रैंडन किंग ने 2 शतक के साथ 11 मैचों में 538 रन की शानदार पारी खेली हैं। वहीं गेंदबाजी में अलजारी जोसेफ ने इस साल सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए है।