NEW DELHI. आईपीएल के जबर्दस्त धमाल के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपसेट होने वाली खबर आई है। चोरों ने खिलाड़ियों के सामान को निशाना बनाया। हुआ यूं, टीम के हैदराबाद से दिल्ली लौटते वक्त खिलाड़ियों के किट बैग से बैट, पैड, जूते गायब हो गए। इससे खिलाड़ी परफॉर्मेंस को लेकर चिंतित हो गए हैं। क्रिकेट का सामान काफी महंगा होता है। पूरी किट में करीब एक लाख रुपए तक का सामान होता है। हालांकि, अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है।
किट बैग से बैट, पैड और जूते चोरी
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक हैदराबाद से वापस दिल्ली लौटने पर डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम चोरों का शिकार हो गई। बताते हैं हैदराबाद से दिल्ली लाते वक्त किट बैग से सामान चोरी हुआ है। किसी क्रिकेटर की किट से बैट गायब है तो किसी का पैड निकाल लिया गया है। इसी तर्ज पर कई क्रिकेटर्स के जूते तक गायब हैं।
ये भी पढ़ें...
टीम के लिए नया सामान मंगवाया जा रहा
जल्द होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मैचों को देखते हुए अब क्रिकेटर्स के लिए नया सामान मंगवाया जा रहा है। दिल्ली को अपना अगला मैच गुरुवार, 20 अप्रैल दोपहर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। जानकारी के मुताबिक वार्नर, मार्श, यश ढुल और अन्य खिलाड़ी जब दिल्ली स्थित अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने अपने किट बैग की जांच की। जिसमें से बैट, पैड और जूते गायब मिले।
घटना की सूचना पुलिस को दी
यहां बता दें, भारी-भरकम किट बैग प्लेन में लगेज के साथ जाता है जिसे पहुंचाने की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी की होती है। रिपोर्ट में बताया गया कि आईजीआई पुलिस को इस घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है। उन्हें लिखित शिकायत दी जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।