/sootr/media/post_banners/751dd14a4a0afbdaa1ecb7bf30284f1024e5d9b63113f50cb31fd3cc199d6cd9.jpeg)
NEW DELHI. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक आज यानी 18 अक्तूबर को मुंबई में होगी। इस बैठक में BCCI के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन पद सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। बीसीसीआई के पदाधिकारियों का चुनाव महज एक औपचारिकता है। 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रोजर बिन्नी का अध्यक्ष बनना तय है। मीडिया खबरों के अनुसार, वह निर्विरोध चुने जाएंगे।
बीसीसीआई को 955 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है?
आईपीएल ऑक्शन को लेकर फैसला बीसीसीआई एजीएम के बाद अरुण धूमल नवगठितआईपीएल संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें आईपीएल नीलामी की तिथि पर फैसला किया जाएगा और महिला आईपीएल को लेकर भी चर्चा होगी। साथ ही भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के लिए करों में छूट को लेकर भी चर्चा होगी। यदि केंद्र सरकार आईसीसी को भारत में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए करों में छूट नहीं देती है तो बीसीसीआई को 955 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
आईसीसी चेयरमैन कौन होगा?
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जिन अन्य नामों की चर्चा हो रही है इनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शामिल हैं। श्रीनिवासन चुनाव लड़ने के योग्य है, लेकिन यह देखना है कि 78 साल की आयु में बोर्ड उन्हें अपना समर्थन देता है या नहीं। अनुराग ठाकुर की बात करें तो वह 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान व्यस्त रहेंगे।
आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। 11 से 13 नवंबर तक मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा। पिछले दिनों सौरव गांगुली के नाम की चर्चा आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हुई, लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी बीच, यह खबर आई कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के अधिकारी ने बताया- 'यह तय है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अब बोर्ड के सदस्यों को इस बात का फैसला करना है कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हमारा कोई उम्मीदवार हो या हम ग्रेग बार्कले को दूसरा कार्यकाल पूरा करने दें।'
अरुण धूमल होंगे IPL चेयरमैन ?
राजीव शुक्ला का उपाध्यक्ष, जय शाह का सचिव, आशीष शेलार का कोषाध्यक्ष और देवाजीत सैकिया का संयुक्त सचिव बनना तय है। दिलचस्प बात यह है कि ICC में BCCI का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? उम्मीद है कि शाह चीफ एग्जिक्यूटिव कमेटी में भारत के प्रतिनिधि रहेंगे। ब्रजेश पटेल की आईपीएल चेयरमैन के रूप में छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह अरुण धूमल को मिल सकती है। जबकि देबजीत संयुक्त सचिव के रूप में पद संभालेंगे। आशीष शेलार नए कोषाध्यक्ष होंगे। उम्मीद है कि 5वें और आखिरी सिलेक्टर को चुने जाने की प्रक्रिया भी एजीएम में चर्चा का हिस्सा रहेगी। एबे कुरुविला के जनवरी 2022 में बोर्ड का जनरल मैनेजर बने जाने के बाद एक सिलेक्टर कम है।
क्या कहा ममता बनर्जी ने?
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अध्यक्ष पद से अलग किया गया है। सीएम ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। सौरव एक बहुत लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है। वह न केवल बंगाल का गौरव हैं बल्कि भारत का गौरव हैं। उन्हें इस तरीके से बाहर किया जाना गलत है। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए फैसला लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भेजने की अपील की।