रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, बोर्ड को मिला पहला एंग्लो-इंडियन प्रेसिडेंट, 83 की वर्ल्डकप विजेता टीम के मेंबर थे

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, बोर्ड को मिला पहला एंग्लो-इंडियन प्रेसिडेंट, 83 की वर्ल्डकप विजेता टीम के मेंबर थे

MUMBAI. पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें प्रेसिडेंट बन गए। 18 अक्टूबर को बोर्ड की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बिन्नी को प्रेसिडेंट चुना गया। वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे। बिन्नी, कपिल देव की अगुआई वाली 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के मेंबर थे।



BCCI की AGM मुंबई के ताज होटल में हुई। बैठक में सचिव जय शाह, पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और रोजर बिन्नी मौजूद थे।



इकलौते उम्मीदवार थे बिन्नी



67 साल के बिन्नी BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। वे निर्विरोध चुनाव जीत गए। बिन्नी अपने हालिया कार्यकाल में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे थे और अब BCCI अध्यक्ष बनने के बाद वो राज्य निकाय में अपना पद छोड़ देंगे।



टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो इंडियन



रोजर बिन्नी इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं। उनका जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले पहले एंग्लो-इंडियन प्लेयर थे। बिन्नी ने 1977 में कर्नाटक टीम के लिए केरल के खिलाफ 211 रन बनाए थे। इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका सिक्का चलने लगा। ऑलराउंडर बिन्नी ने 1979 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ नेशनल टीम के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट और 72 वन-डे मैच खेले। बिन्नी ने अपना आखिरी मैच 9 अक्टूबर 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।



बिन्नी ने मुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में माजिद खान, जहीर अब्बास और जावेद मियांदाद को शुरूआती ओवर्स में ही आउट कर दिया था। उनकी शानदार बॉलिंग के बदौलत भारत ने 131 रनों से मैच जीत लिया।



1983 वर्ल्ड कप के सबसे कामयाब बॉलर



रोजर बिन्नी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टीम में अहम भूमिका निभाई। बिन्नी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 18 विकेट झटके थे।



2012 में सिलेक्टर बने थे बिन्नी



रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट में कई अहम पदों पर रहे। 2000 में बिन्नी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को कोच के रूप में वर्ल्ड कप जिताया। इसके बाद 2007 में पश्चिम बंगाल की टीम के हेड कोच बने। कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होने के बाद 2012 में रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने।



आईसीसी चेयरमैन कौन होगा? 



आईसीसी चेयरमैन पद के लिए जिन अन्य नामों की चर्चा हो रही है, इनमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शामिल हैं। श्रीनिवासन चुनाव लड़ने के योग्य है, लेकिन यह देखना है कि 78 साल की आयु में बोर्ड उन्हें अपना समर्थन देता है या नहीं। अनुराग ठाकुर की बात करें तो वह 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान व्यस्त रहेंगे।



आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर है। 11 से 13 नवंबर तक मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा। पिछले दिनों सौरव गांगुली के नाम की चर्चा आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हुई, लेकिन अभी तक अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी बीच, यह खबर आई कि गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे।



समाचार एजेंसी पीटीआई को बोर्ड के अधिकारी ने बताया- 'यह तय है कि आईसीसी बोर्ड की बैठक में जय शाह ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अब बोर्ड के सदस्यों को इस बात का फैसला करना है कि आईसीसी चेयरमैन पद के लिए हमारा कोई उम्मीदवार हो या हम ग्रेग बार्कले को दूसरा कार्यकाल पूरा करने दें।'



क्या कहा ममता बनर्जी ने?



बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरव गांगुली को गलत तरीके से अध्यक्ष पद से अलग किया गया है। सीएम ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। सौरव एक बहुत लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं। वह भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने देश को बहुत कुछ दिया है। वह न केवल बंगाल का गौरव हैं बल्कि भारत का गौरव हैं। उन्हें इस तरीके से बाहर किया जाना गलत है। ममता बनर्जी ने कहा कि भारत सरकार से अनुरोध है कि राजनीतिक रूप से निर्णय न लें बल्कि क्रिकेट, खेल के लिए फैसला लें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में बदल दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में भेजने की अपील की।


आईसीसी अध्यक्ष चुनाव अरुण धूमल आईपीएल चेयरमैन सौरव गांगुली बीसीसीआई रोजर बिन्नी बीसीसीई प्रेसिडेंट ICC President Election Arun Dhumal IPL Chairman Sourav Ganguly BCCI Roger Binny BCCI New president