SPORTS DESK. IPL 2022 के प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबले कहां होंगे, BCCI ने इसका ऐलान कर दिया है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी। प्ले-ऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। वहीं, फाइनल मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 24 और 26 मई को कोलकाता में होगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और फाइनल 27 और 29 मई को अहमदाबाद में होगा।
दर्शकों से भरा रहेगा स्टेडियम
सभी मुकाबलों में 100% दर्शक रहेंगे। IPL 2019 के बाद पहला मौका है जब भारत में 100 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे। कोरोना के कारण IPL 2022 की शुरुआत में 25% दर्शकों को मैच देखने की अनुमति थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 50 फीसदी कर दिया गया।
वुमेन्स टी-20 चैलेंजर्स की तारीखों का भी ऐलान
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वुमेन्स टी-20 चैलेंजर्स की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। 24 से 28 मई के बीच तीन टीमों के बीच लखनऊ में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जहां तक पुरुषों के IPL नॉकआउट चरण के मैचों का संबंध है तो यह कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इसमें 22 मई को लीग चरण खत्म होने के बाद खेले जाने वाले मैचों के लिए 100% दर्शकों की उपस्थिति की मंजूरी होगी।