एनालिसिस: कोहली से नाखुश BCCI, छीनी जा सकती है वनडे की भी कप्तानी

author-image
एडिट
New Update
एनालिसिस: कोहली से नाखुश BCCI, छीनी जा सकती है वनडे की भी कप्तानी

विराट कोहली टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। टी-20 का हाल ही में होने वाला वर्ल्ड कप कोहली का कप्तान के तौर पर आखिरी वर्ल्ड कप होगा। कोहली की कप्तानी छोड़ने के पीछे के कारणों की बात की जाए तो माना जा रहा है कि BCCI उनके प्रदर्शन से नाखुश है। अगर उनका प्रदर्शन एसा ही रहा तो वो वनडे की कप्तानी भी खो सकते हैं।

नाखुश BCCI का दबाव

BCCI के सूत्र के मुताबिक 'टीम इंडिया के कप्तान को पता है कि अगर टीम UAE में टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो उन्हें सीमित ओवरों की कप्तानी से हटाया जा सकता था। जहां तक सीमित ओवरों की कप्तानी का सवाल है तो उन्होंने हटकर अच्छा किया है। विराट ने अपने ऊपर से थोड़ा दबाव कम किया है क्योंकि ऐसा लग रहा है कि वह अपनी शर्तों पर यह काम कर रहे थे। अगर टी20 में प्रदर्शन में गिरावट आती है तो शायद 50 ओवर में फॉर्मेट में ऐसा न हो।'

जा सकती है वनडे कप्तानी

BCCI (Board of Control for Cricket in India) के हवाले से ये बात भी सामने आई कि अगर भविष्य में विराट कोहली से वनडे कप्तानी भी ले लेता है तो यह हैरानी की बात नहीं होगी। उन्हें वनडे में भी एक बल्लेबाज की तरह उतरना पड़ सकता है। बोर्ड उनके  प्रदर्शन से नाखुश नजर आ रहा है।

इस साल जून में पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली गई। साउथैम्पटन (इंग्लैंड) में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।

सुनिल गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (sunil gavaskars) का मानना है कि केएल राहुल में कप्तानी संभालने की काबिलियत है और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान की तरह में तैयार किया जाना चाहिए। बता दें, कोहली की जगह अब रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के कप्तान बनने की बात चल रही है।

द सूत्र कोहली टीम की कप्तानी छोड़ नाखुश BCCI captaincy विराट कोहली टीम bcci is unhappy wiith virats performance The Sootr कप्तानी