भारतीय महिला Cricketers को पुरुषों के समान ही central contract में payment मिलेगी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी मंजूरी
thesootr
होम / स्पोर्ट्स / महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के ...

महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी मैच फीस, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया ऐलान

Shivasheesh Tiwari
27,अक्तूबर 2022, (अपडेटेड 27,अक्तूबर 2022 01:00 PM IST)

स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह ने 27 अक्टूबर को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अब भारतीय महिला खिलाड़ियों की मैच फीस भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर होगी। इससे पहले न्यूजीलैंड में यह नियम लागू हो चुका है। बीसीसीआई की एजीएम में हाल ही में यह फैसला लिया गया था कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा। इसके बाद बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया है। उसके इस कदम से महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव आएगा।


जय शाह

बीसीसीआई के सचिव ने ये कहा 

जय शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (6 लाख रुपये), टी20 (3 लाख रुपये)। समान वेतन हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।''

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr