महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी मैच फीस, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया ऐलान

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी मैच फीस, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह ने 27 अक्टूबर को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि अब भारतीय महिला खिलाड़ियों की मैच फीस भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर होगी। इससे पहले न्यूजीलैंड में यह नियम लागू हो चुका है। बीसीसीआई की एजीएम में हाल ही में यह फैसला लिया गया था कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा। इसके बाद बोर्ड ने यह बड़ा फैसला लिया है। उसके इस कदम से महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव आएगा।



publive-image



बीसीसीआई के सचिव ने ये कहा 



जय शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ''बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (15 लाख रुपये), वनडे (6 लाख रुपये), टी20 (3 लाख रुपये)। समान वेतन हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिंद।''


Good news for Indian women cricketers women cricket players will get the same fees as male players Indian women's cricket team भारतीय महिला क्रिकेटर्स के लिए अच्छी खबर महिला क्रिक्रेट खिलाड़ियों को पुरूष खिलाड़ियों के बराबर फीस मिलेगी इंडियन वुमन क्रिकेट टीम