स्पोर्ट्स डेस्क. इस साल क्रिकेट का महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप होना है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू की लिस्ट जारी कर दी है। अब जल्द ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर देगी।
@BCCI ने @cricketworldcup 2023 के मैचों के लिए जारी की स्टेडियम की लिस्ट, इंदौर के होलकर और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को भी मिलेगी मेजबानी
1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
2. ईडन गार्डन, कोलकाता
3. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम,… pic.twitter.com/jfuPriDiNu
— TheSootr (@TheSootr) May 11, 2023
इन मैदानों पर होंगे वर्ल्ड कप-2023 के मुकाबले
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
इंदौर और रायपुर में भी होंगे मैच
मध्यप्रदेश में इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के मैच होंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
15 अक्टूबर को होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
वनडे वर्ल्ड कप या किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे रोमांचक और चर्चित रहता है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एम. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
IPL के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उतरेगी टीम इंडिया
अभी आईपीएल का खुमार क्रिकेटर्स और दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है। रोहित एंड कंपनी के पास ये फाइनल जीतकर वर्ल्ड कप से पहले एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार फाइनल में इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।