दिल्ली में 21 अगस्त को होगी BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग, एशिया कप की टीम पर होगी चर्चा, कप्तान रोहित भी होंगे शामिल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दिल्ली में 21 अगस्त को होगी BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग, एशिया कप की टीम पर होगी चर्चा, कप्तान रोहित भी होंगे शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग 21 अगस्त को दिल्ली में होगी। अजित आगरकर की अगुवाई में होने वाली इस मीटिंग में एशिया कप की टीम पर चर्चा होगी। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहेंगे।



मीटिंग के बाद हो सकता है टीम का ऐलान



BCCI ने अब तक एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने पहले ही अपनी एशिया कप की टीम घोषित कर दी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस मीटिंग के बाद टीम का ऐलान हो सकता है।



केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर नजरें



केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर नजरें रहेंगी। वे चोट की वजह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह ने आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह की फिटनेस पर सिलेक्टर्स की नजरें हैं। बीसीसीआई चाहती है कि बुमराह वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएं। वे भारतीय बॉलिंग अटैक की बैकबोन हैं। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने पहले टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया था।




— BCCI (@BCCI) August 18, 2023



30 अगस्त से होगा एशिया कप



30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा। वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही वर्ल्ड कप होना है। एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एशिया कप में ग्रुप-A में भारत, नेपाल और पाकिस्तान हैं। वहीं ग्रुप-B में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।


asia cup BCCI rohit sharma बीसीसीआई रोहित शर्मा एशिया कप सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग बीसीसीआई की मीटिंग senior selection committee meeting bcci meeting