बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कप्तान बदलने की बातों को खारिज कर दिया है। इसमें कहा गया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली (Kohli) कप्तानी से हट जाएंगे और उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया जाएगा। इसमें ये भी बताया गया कि कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए पद से हटने वाले हैं।
बदलाव की बातों को नकारा
राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि यह सिर्फ अफवाह है और इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए अभी टी20 वर्ल्ड कप जरूरी है और पूरा फोकस उसी पर है। स्प्लिट कैपटेंसी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। वहीं बीसीसीआई के ही सचिव जय शाह ने कहा कि टीम जब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तब तक तो कप्तानी में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता।
2013 में जीती थी आईसीसी ट्रॉफी
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World test Championship) के फाइनल में भारत न्यूजीलैंड (Newzealand) से हारा था। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भारत 2019 का वनडे वर्ल्ड कप (One day worldcup) और 2017 की आइसीसी चैम्पियंस ट्राफी हार चुका है। भारत ने 2013 में आखिरी बार आईसीसी की ट्रॉफी (Trophy) अपने नाम की थी।