स्पोर्ट्स डेस्क.भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का एक टीवी न्यूज चैनल पर स्टिंग ऑपरेशन के बाद अब सबकी निगाहें बीसीसीआई की ओर हैं। स्टिंग में चेतन शर्मा ने कई विवादित दावे किए हैं। जानकार बताते हैं कि अब चेतन शर्मा पर कार्रवाई होना लगभग तय है। चेतन शर्मा ने बोर्ड के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के नियमों का उल्लंघन किया है।
बीसीसीआई के फैसले पर चेतन का भविष्य
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि चेतन शर्मा की बातों के सार्वाजनिक होने के बाद, अब चेतन का भविष्य क्या होगा? बीसीसीआई सचिव जय शाह के फैसले पर निर्भर है। यह बात अलग है कि चेतन की जो भी बातें स्टिंग आपरेशन में सामने आ गई हैं उनका रिएक्शन तेजी से शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें...
चेतन ने रोहित-विराट की बातों को भी उजागर किया
बीसीसीआई के जिम्मेदार पद पर रहते हुए चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों की निजी बातों को उजागर कर दिया है। उससे क्रिकेट जगत में पारा हाई है। बीसीसीआई ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सचिव जय शाह अन्य पदाधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। किसी भी वक्त बोर्ड की मीटिंग में चेतन के भविष्य का फैसला हो सकता है! चेतन शर्मा के विवादित होने के बाद अब वनडे टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टी 20 कप्तान हार्दिक पांड्या कैसे बैठना चाहेंगे? यह सब जानते हुए कि चेतन ने कई विवादित और निजी बातों का खुलासा कर दिया है।