वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इन 5 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम की टेंशन, हुए चोटिल, जानिए कौन कब टीम में कर सकता है वापसी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इन 5 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम की टेंशन, हुए चोटिल, जानिए कौन कब टीम में कर सकता है वापसी 

BHOPAL. 5 अक्टूबर से भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। मेगा इवेंट का पहला मैच गतविजेत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने इसकी जानकारी दी है। लेकिन इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम के 5 स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए है। इससे भारत की मुश्किलें बढ़ गई है।



टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी चोटिल



भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए है। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। हालांकि इन पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों की जल्द ही टीम में वापसी होने की उम्मीद है। इन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है।



ये खेल पाएंगे वनडे वर्ल्ड कप!



बुमराह और श्रेयस करेंगे आयरलैंड दौरे से वापसी 



बुमराह की पीठ में होने वाली दिक्कत की वजह से मार्च में न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी हुई थी। उन्होंने भारत के लिए अपना लास्ट मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था। जबकि श्रेयस ने भी कुछ दिल पहले ही पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। वो भी अब एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग शुरू कर दी है। दोनों की टीम में वापसी की उम्मीद है। टीम इंडिया को 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है।



राहुल और कृष्णा का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल



केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ की सर्जरी कराई है। हालांकि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करना शुरू कर दिया है। वहीं कृष्णा भी सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। लेकिन राहुल और कृष्णा का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल है। हालांकि उन्हें एशिया कप में जगह मिल सकती है। ऋषभ पंत की भी अगले साल वापसी हो सकती है।


International Cricket Council इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल India in World Cup 2023 5 star players of Indian team injured वर्ल्ड कप 2023 में भारत भारतीय टीम के 5 स्टार खिलाड़ी चोटिल