स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शनिवार (25 मार्च) को मेजबान भारत को बड़ा झटका लगा है। जब ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर अपनी होम रेंज में ही मेडल से चूक गए। प्रतियोगिता एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी की रेंज में हो रही है और ऐश्वर्य प्रताप सिंह इसी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। शनिवार (25 मार्च) को 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में ऐश्वर्य चौथे नंबर पर रहे। इसका गोल्ड चीन ने और सिल्वर हंगरी ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज मेडल स्विट्जरलैंड के नाम रहा।
टोक्यो ओलंपिक में खेल चुके
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने शूटिंग का ककहरा भोपाल स्थित एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में ही सीखा है। उसके बाद लगातार शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। इसके चलते पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक का भी सफर तय कर चुके हैं। उनकी तैयारियां पेरिस ओलिंपिक 2024 की चल रही हैं। इसी बीच उन्हें 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में अपनी होम रेंज में पदक जीतने में कामयाबी नहीं मिल सकी। ये उनके और कोच के लिए निराशाजनक हो सकता है। हालांकि इससे पहले दिल्ली और अन्य वेन्यू पर हुए वर्ल्ड कप में मेडल जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें...
चीन ने जीता गोल्ड
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट का गोल्ड मेडल चीन के डू लिंशू ने 410.7 पॉइंट के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि हंगरी के पेनी पेनी ने 408.2 पॉइंट लेकर सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया। ब्रॉन्ज मेडल स्विटजर लैंड के लोचबिहलर जान ने जीता। जान ने 407.4 पॉइंट हासिल किए। चौथे नंबर पर भारत और भोपाल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर रहे। ऐश्वर्य ने 405.5 पॉइंट अर्चित किए।
ऐश्वर्य ने काहिरा वर्ल्ड कप में जीता था गोल्ड
भोपाल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इससे पहले काहिरा में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2023 में गोल्ड मेडल जीता था। यह साल का दूसरा वर्ल्ड कप फरवरी में हुआ था। ऐश्वर्य ने वहां 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ऑस्ट्रेलिया के अलेक्सेंडर शमिरल को 16-6 के अंतर से परास्त किया था। ऐश्वर्य ने काहिरा में भारत के लिए चौथा गोल्ड मेडल जीता था। ऐश्वर्य ने 2021 में दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप के इसी इवेंट में अपने कॅरियर का पहला गोल्ड मेडल जीता था।