CSK को बड़ा झटका; धोनी घुटने की चोट से परेशान, राजस्थान से मैच में चोटिल हुए सिसांडा मगाला दो वीक के लिए बाहर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
CSK को बड़ा झटका; धोनी घुटने की चोट से परेशान, राजस्थान से मैच में चोटिल हुए सिसांडा मगाला दो वीक के लिए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला चोटिल हो गए हैं। वह कम से कम दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। जबकि टीम के कप्तान एमएस धोनी भी इस दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। यह जानकारी सीएसके के कोच स्‍टीफन फ्लेमिंग ने दी। फ्लेमिंग ने कहा, धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं,जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं। इससे उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है।



मगाला दो ओवर फेंकने के बाद चोटिल हुए



मगाला बुधवार, 12 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा, मगाला अब दो सप्ताह तक टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने केवल दो ओवर की गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट लिए 14 रन दिए। कोच ने कहा कि बेन स्टोक्स पर रोजाना अपडेट ली जा रही है और वह जल्द ही खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।



ये भी पढ़ें...








सीएसके का पीछा नहीं छोड़ रही चोट



मगाला को सीएसके ने न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। जैमिसन भी चोट के चलते लीग के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। वहीं बाएं हाथ के पेसर मुकेश चौधरी भी लीग शुरू होने से पहले ही पूरे सीजन से बाहर हैं। मगाला से पहले तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पहले से ही बाहर चल रहे हैं। दीपक चाहर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। फ्लेमिंग के मुताबिक उन्हें मैदान पर लौटने में दो-तीन सप्ताह का समय लगेगा।



आईपीएल में थम नहीं रहा चोट का सिलसिला



आईपीएल 2023 को शुरू हुए अभी कुछ समय ही हुआ है, लेकिन खिलाड़ियों का चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ खिलाड़ी मुकाबले के दौरान ही इंजरी का शिकार हो गए। वहीं कुछ खिलाड़ियों को लीग शुरू होने के पहले ही चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ IPL Dhoni आईपीएल धोनी CSK in IPL IPL Sisanda Magala Sisanda Magala injured आईपीएल में सीएसके आईपीलए सिसांडा मगाला सिसांगडा मगाला घायल