टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, हेजलवुड को अंगुली में लगी चोट, पहले मैच में खेल पाना नामुमकिन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, हेजलवुड को अंगुली में लगी चोट, पहले मैच में खेल पाना नामुमकिन

NAGPUR. ऑस्ट्रेलिया को बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं। इस कारण वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। पहला टेस्ट नागपुर में नौ फरवरी से शुरू होगा। आशंका है कि हेजलवुड दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पाए। नागपुर टेस्ट के लिए हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया टीम में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वे पहली बार ऑस्ट्रेलिया से बाहर टेस्ट मैच खेलेंगे।





स्टार्क और कैमरून भी चोटिल





ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड के चोटिल होने के अलावा मिचेल स्टार्क की अंगुली में भी चोट लगी हुई है। वहीं, कैमरून ग्रीन की अंगुली भी चोटिल है। ये दोनों पहले टेस्ट में बल्लेबाजी तो करेंगे, लेकिन गेंदबाजी को लेकर संशय है।





ये खबर भी पढ़ें...











पिछली सीरीज में हेजलवुड ने सभी मैच खेले थे





​पिछले माह सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगने से घायल हुए हेजलवुड प्री सीरीज कैंप के दौरान पूरी तरह से बाहर रहे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन उन्हें साथ तो लाया है, पर उनका इस्तेमाल पहले टेस्ट में नहीं कर पाएगा। 2017 में हुई बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हेजलवुड ने सारे मैच खेले थे। उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था। हेजलवुड ने पिछली सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत के छह विकेट झटक कर सबको चौंका दिया था। उस समय हेजलवुड ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सहित टॉप आर्डर के चार बल्लेबाजों को आउट किया था।





बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम





पहला टेस्ट   : 9-13 फरवरी, नागपुर



दूसरा टेस्ट   : 17-21 फरवरी, दिल्ली



तीसरा टेस्ट  : 1-5 मार्च, धर्मशाला



चौथा टेस्ट   : 9-13 मार्च, अहमदाबाद





इस प्रकार हैं भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें 





टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, एस भरत, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। (टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए)





ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वीपसन।



हेजलवुड की अंगुली चोटिल ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका बार्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज First test from 9 in Nagpur bowler Hazlewood injured Border-Gavaskar Test Series Australia major setback नागपुर में पहला टेस्ट 9 से