/sootr/media/post_banners/397c20386bed7b3791198c92b1a00ebbcaaa5d01841dd7d59caaf2a1520b12a3.jpeg)
INDORE. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मैच के दूसरे दिन बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बना लिए हैं। जिसके जबाव में एमपी की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक दो विकेट गंवा कर 56 बना लिए हैं।
दूसरा दिन भी बंगाल के नाम रहा
मैच का दूसरा दिन भी बंगाल के नाम रहा। उसने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 307 रन बनाए थे। दूसरे दिन 131 रन और जोड़ लिए,जिससे ने बंगाल विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। जिसमें बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी (42 रन) और अभिषेक पालेर (51 रन) ने शानदार बल्लेबाजी की। एमपी के कुमार कार्तिकेय ने तीन, गौरव यादव और अनुभव अग्रवाल ने दो—दो विकेट लिए। जबकि आवेश खान ओर सारांश जैन के खाते में एक एक विकेट आया। जबाव में एमपी की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एमपी को पहला झटका 27 रन के स्कोर पर लगा, जब ओपनर यश दुबे आकाशदीप की गेंद पर पारेल द्वारा लपके गए। यश ने 44 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद एमपी का दूसरा बड़ा विकेट हिमांशु मंत्री के रूप में 43 रन के स्कोर पर गिरा। हिमांशु को पारेल ने माजुमदार से कैच कराया। हिमांशु ने 23 रन बनाए। हिमांशु पर बंगाल की पैनी नजर थी। पिछले सीजन के सेमीफाइनल में हिमांशु ने बंगाल के खिलाफ ही शतक जमाया था। दूसरे दिन सारांश जैन 17 रन और अनुभव अग्रवाल 04 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरे दिन का खेल महत्वपूर्ण
फिलहाल एमपी की हालत पतली है। मैच में तीसरा दिन (10 फरवरी) एमपी के लिहाज से काफी अहम रहेगा। जब एमपी को विकेट बचाकर रन बनाने होंगे। चूंकि बंगाल का स्कोर बड़ा है और उस तक पहुंचने के लिए एमपी के बल्लेबाजों को काफी धैर्य से विकेट पर डटे रहना होगा।
संक्षिप्त स्कोर
बंगाल: पहली पारी 438 रन।
एमपी : पहली पारी 65/2 रन।
दूसरा सेमीफाइनल: कर्नाटक के 407 के जबाव में सौराष्ट्र 76/2 रन
बेंगलुरु में रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। जिसमें कर्नाटक ने पहली पारी में 407 रन बनाए हैं,जबाव में सौराष्ट्र ने पहली पारी में दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।