गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया, साहा और गिल के बीच 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुजरात टाइटंस की बड़ी जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हराया, साहा और गिल के बीच 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप

स्पोर्ट्स डेस्क. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 के 51वें मुकाबले में रविवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स  को 56 रन से हरा दिया। अपने घरेलू मैदान (अहमदाबाद) पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ टीम सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।



साहा की विस्फोटक पारी



ऋद्धिमान साहा ने मौजूदा सीजन में पहली हाफ सेंचुरी लगाई है। साहा 20 गेंदों में अर्धशतक जमाया। यह उनके करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी है। साहा ने 43 बॉल पर 81 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।



गिल ने सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया



शुभमन गिल भी सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। यह गिल के करियर का 18वां अर्धशतक है। उन्होंने 29 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाई। गिल 94 रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने 51 गेंदों में 94 रन बनाए। इसमें दो चौके और 7 छक्के शामिल हैं। 



साहा-गिल के बीच 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप



ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 74 बॉल में 142 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को आवेश खान ने तोड़ा। आवेश ने साहा को प्रेरक मांकड के हाथों कैच कराया।



गुजरात की मजबूत शुरुआत




— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023



ओपनर ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से रन बटोरे। 6 ओवर में गुजरात की टीम ने बिना किसी नुकसान के 78 रन बना डाले थे। साहा ने 20 गेंदों में सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।



गुजरात के मोहित शर्मा ने 4 विकेट झटके




— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023



गुजरात के गेंदबाजी मोहित शर्मा ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। मोहित ने काईल मेयर्स, मार्कस सोइनिस, आयुष बदोनी और क्रुणाल पंड्या को आउट किया।

 


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ IPL Gujarat Lucknow match 50th match of IPL in Ahmedabad Gujarat Lucknow match in Ahmedabad Gil Saha's half century in Ahmedabad आईपीएल गुजरात लखनऊ मैच अहमदाबाद में आईपीएल का 50 वां मैच अहमदाबाद में गुजरात लखनऊ मैच अहमदाबाद में गिल साहा की हाफ सेंचुरी