IPL फाइनल देखने अहमदाबाद आएंगे तीन देशों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष, एशिया कप की मेजबानी पर होगी चर्चा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 IPL फाइनल देखने अहमदाबाद आएंगे तीन देशों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष, एशिया कप की मेजबानी पर होगी चर्चा

स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर सस्पेंस बरकरार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार (25 मई) को कहा कि आईपीएल के बाद एशिया कप 2023 के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी। आईपीएल के फाइनल देखने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहमदाबाद आ रहे हैं। एशिया कप की मेजबानी का मामला अभी सुलझा नहीं है। एक तरफ पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने की बात कह रहा है, वहीं एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) नए मेजबान की तलाश में जुटा हुआ है। 

यहां बतादें, ACC के अध्यक्ष जय शाह हैं और उन्होंने पिछले साल ही कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। उन्होंने कहा था किएशिया कप किसी तटस्थ देश में कराया जा सकता है। अब इस मामले में जय शाह ने नया अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि एशिया कप को लेकर अंतिम फैसला आईपीएल 2023 फाइनल के बाद लिया जाएगा। 



publive-image



तीन बोर्ड अध्यक्षों के साथ बनेगी एशिया कप की रूपरेखा



जय शाह ने कहा कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे। ये सभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे। हम एशिया कप 2023 के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे। दिलचस्प बात इसमें यह है कि इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का नाम नहीं है। यानी उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा गया है। इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस साल के एशिया कप टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करने के मामले में बीसीसीआई का समर्थन किया था।



पाक ने हाईब्रिड मॉडल पेश किया



नजम सेठी एशिया कप को अपने देश में कराने के लिए आतुर हैं। पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है और उसने हाईब्रिड मॉडल की भी पेशकश की थी। पीसीबी के टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित करने के प्रस्ताव को सदस्य देशों द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था। इस मॉडल में कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच अपने देश में ही खेलेगा। वहीं, टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है। 



श्रीलंका दौड़ में सबसे आगे



एसीसी का कहना है कि सितंबर के महीने में यूएई में अत्यधिक गर्मी की वजह से खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर रहेगा। ऐसे में श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने की दौड़ में सबसे आगे है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार धमकी भी दी है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो उनकी टीम भी इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगी।



 ...तो पाक टीम नहीं खेलेगी



इसके अलावा पाक क्रिकेट बोर्ड ने यह भी आरोप लगाए थे कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान के बिना एशिया कप के तर्ज पर बाकी एशियाई देशों के साथ एक टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज करवा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई ने इन बातों का खंडन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नजम सेठी का रुख अब स्पष्ट है कि अगर पाकिस्तान में एशिया कप के कोई मैच नहीं होते हैं, तो एशिया कप में पाकिस्तान की टीम नहीं खेलेगी। 


BCCI बीसीसीआई Asia Cup Cricket 2023 Asian Cricket Council Cricket Board presidents of three countries will come to see IPL final IPL final on May 28 एशिया कप क्रिकेट 2023 एशियाई क्रिकेट काउंसिल तीन देशों के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष आईपीएल फानइल देखने आएंगे आईपीएल फाइनल 28 मई को