ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को सांतोस में दी जाएगी अंतिम विदाई, क्लब सांतोस एफसी के स्टेडियम में रखा है पार्थिव शरीर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को सांतोस में दी जाएगी अंतिम विदाई, क्लब सांतोस एफसी के स्टेडियम में रखा है पार्थिव शरीर

RIO De GENERIO. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रहे एडसन अरांतेस डो नासिमेंटो यानी पेले का 3 दिसंबर को अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार भारतीय समयानुसार आज शाम (3 दिसंबर) होगा। पेले का पार्थिव शरीर उनके पूर्व क्लब सांतोस एफसी के स्टेडियम में रखा गया है। पेले को श्रद्धांजलि देने दुनियाभर से उनके फैंस ब्राजील पहुंचे हैं। पेले कैंसर से जूझ रहे थे, 29 दिसंबर उनका निधन हो गया था। वे 82 साल के थे। पेले ने ब्राजील को तीन बार (1958, 62, 70) फुटबॉल वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था। 



पेले का अंतिम संस्कार सांतोस के कब्रिस्तान मेमोरियल नेक्रोपोले एक्यूमेंनिका में होगा। पेले के पार्थिव शरीर को सांतोस की सड़कों से ले जाया जाएगा और उनकी मां के घर के सामने से गुजरेगा।  पेले की 100 वर्षीय मां सेलेस्टे को भी पता नहीं था कि उनके बेटे का निधन हो गया है।  पेले की मां बिस्तर से उठ नहीं सकतीं। 



publive-image






पेले ज्यादातर वक्त सांतोस में ही रहे



पेले का सांतोस में एक घर है, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर वक्त बिताया था। उन्होंने अपने आखिरी साल गुआरुजा शहर गुजारे थे। पेले के अंतिम संस्कार के समय केवल उनकी फैमिली ही मौजूद रहेगी। पेले ने 1956 में सांतोस क्लब के साथ करार किया था। तब उनकी उम्र 15 साल थी। पेले ने सांतोस के लिए अपने पहले ही मैच में गोल दागा था। उसके बाद से वह टीम अहम सदस्य बन गए। वे 1974 तक क्लब के साथ जुड़े रहे। पेले 1975 से 1977 तक न्यूयॉर्क कॉस्मॉस क्लब के लिए भी खेले। पेले के साथ करार करने के लिए इटली के क्लब युवेंटस, स्पेन के बार्सिलोना, रियाल मैड्रिड और इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कई कोशिशें कीं। बड़े ऑफर के बावजूद पेले ने सांतोस का साथ नहीं छोड़ा। 


फुटबॉलर पेले न्यूज ब्राजील में पेले के फैंस पेले को श्रद्धांजलि पेले अंतिम संस्कार ब्राजीलियन फुटबॉलर पेले Footballer Pele News Pele Fans in Brazil Tributes to Pele Pele Last Rites Brazilian Footballer Pele
Advertisment