ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले का निधन, कैंसर से जूझते हुए 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; ब्राजील को जिताए थे 3 वर्ल्ड कप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले का निधन, कैंसर से जूझते हुए 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; ब्राजील को जिताए थे 3 वर्ल्ड कप

स्पोर्ट्स डेस्क. ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले नहीं रहे। पेले ने 82 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। पेले लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। पेले ने ब्राजील को 3 वर्ल्ड कप जिताए थे। 1958, 1962 और 1970 का वर्ल्ड कप ब्राजील ने जीता था। उनका पूरा नाम एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो लेकिन वे पेले के नाम से मशहूर हुए। इंस्टाग्राम पर पेले की बेटी केली नेसिमेंटो ने उनके निधन की पुष्टि की। केली ने लिखा कि हम जो कुछ भी हैं, आप ही की बदौलत हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। रेस्ट इन पीस।



publive-image




View this post on Instagram

A post shared by Pelé (@pele)



कोलन कैंसर से जूझ रहे थे पेले



पेले लंबे वक्त से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे। कीमोथैरेपी ट्रीटमेंट भी काम नहीं कर रहा था। पेले को रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी था। पेले सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। पेले का जन्म 23 अक्टूबर 1940 को हुआ था। 3 बार वर्ल्ड कप जीतना किसी भी फुटबॉलर के लिए बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।



पेले के नाम 77 गोल



ब्राजील के मिनस गेरैस में जन्मे पेले ने ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं। पेले के नाम 92 मैचों में 77 गोल हैं। फीफा ने पेले को उन्हें 'द ग्रेटेस्ट' का टाइटल दिया था। पेले ने 3 शादियां की थीं। उनके 7 बच्चे हैं।


Pele passes away Brazilian footballer Pele passes away Pele died at the age of 82 pele full name Edson Arantes do Nascimento Pele won 3 World Cups for Brazil महान फुटबॉलर पेले का निधन ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले नहीं रहे पेले का 82 साल की उम्र में निधन पेले का पूरा नाम एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले ने ब्राजील को जिताए थे 3 वर्ल्ड कप