स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के 16वें सीजन में श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन दिग्गज लसिथ मलिंगा से जैसा है। इसलिए 20 साल के इस खिलाड़ी को जूनियर मलिंगा कहा जाता है। वह महेंद्र सिंह धोनी की टीम के नए डेथ बॉलर हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को परेशान किया है और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल में शनिवार (6मई) को अपना बेस्ट परफोरमेंस दिया। पथिराना ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए और छा गए।
सभी बल्लेबाजों को किया परेशान
मथीशा पथिराना ने अपने यॉर्कर और धीमी गति की गेंद से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें 13वें ओवर में लेकर आए। इस ओवर में उन्होंने 5 रन दिये। 15वें ओवर में उनके खिलाफ 7 रन बनें लेकिन 4 रन लेग बाई के थे। 16वें और 17वें ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने 29 रन ठोक दिये। लगा आखिरी तीन ओवर में वह पलटवार करेंगे। लेकिन 18वें ओवर में पथिराना ने अर्धशतक लगाकर खेल रही निहाल बढ़ेरा को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। 18वें ओवर में उन्होंने सिर्फ 2 ही रन खर्च किये। टिम डेविड और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे धाकड़ टी20 बल्लेबाज भी उनके खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिये। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने अरशद खान को आउट किया था। फिर स्टब्स का भी शिकार किया।
ये भी पढ़ें...
????????????????????????!
A remarkable delivery from Pathirana to dismiss the well-set Wadhera ????????????????#TATAIPL | #CSKvMI pic.twitter.com/G9N2m6BeYQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
इस सीजन में डेथ ओवरों में पथिराना प्रदर्शन
- ओवर: 16.2
पथिराना का आईपीएल करियर में बेस्ट स्पेल
इस मुकाबले में मथीशा पथिराना ने 15 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। यह उनका आईपीएल में बेस्ट स्पेल है। मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 139. रन बनाये। मुंबई के लिए नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए मथीश पथिराना के अलावा दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिये