स्पोर्ट्स डेस्क. 31 मार्च से इंडिया के सबसे बड़े त्योहार का आगाज होने वाला है। आईपीएल 2023 (IPL) शुरू होने वाला है। आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमें 52 दिनों तक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जोर-आजमाइश करेंगी। आईपीएल की 10 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। किसी भी टीम की रीढ़ की हड्डी उसका कप्तान होता है। टीम की कामयाबी के पीछे उसके कप्तान का सबसे बड़ा हाथ होता है। हम आपको आईपीएल 2023 में 10 टीमों के कप्तानों के अब तक के आईपीएल के प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस
No need to add background music ????#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan #TATAIPL #IPL2023 @ImRo45 pic.twitter.com/3u26lkUHIW
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 29, 2023
आईपीएल के सबसे सफल कैप्टन रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक कुल खेले 227 मैचों की 222 पारियों में 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 40 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी लगाई है। रोहित के आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रन है। रोहित 2011 से मुंबई इंडियन्स के लिए खेल रहे हैं। रोहित ने मुंबई के लिए अब तक 4709 रन बनाए हैं। रोहित ने आईपीएल में अपना एकमात्र शतक मुंबई के लिए ही लगाया है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 109 रन बनाए थे।
महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स
Nayagan meendum varaar… ????????#WhistlePodu #Anbuden ???? pic.twitter.com/3wQb1Zxppe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2023
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक खेले 234 मैचों में सीएसके के लिए 4978 रन बनाए हैं। धोनी ने 135.20 के स्ट्राइक रेट और 39.20 की औसत से ये रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। 346 चौके और 229 छक्के लगाए हैं। धोनी आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस
Let’s '????????????????' to the good part… ???? #TitansFAM, swagat nahi karoge kaptaan ka? ???????? #AavaDe pic.twitter.com/k4U9P3DOPq
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 27, 2023
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गुजरात के पहले आईपीएल सीजन में ही गुजरात को ट्रॉफी दिलाई। इससे पहले हार्दिक कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले। हार्दिक ने आईपीएल में खेले 107 मैचों में 30.20 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 1963 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 हाफ सेंचुरी हैं। पिछले सीजन में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक ने 15 मैचों में 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 487 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 विकेट भी झटके।
केएल राहुल, लखनऊ सुपर जायंट्स
#LSGBrigade, Monday start karte hain ek Monster entry ke saath ????@klrahul | #LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #LSGTV pic.twitter.com/TjZP4ldXAA
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 27, 2023
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने साल 2013 में डेब्यू किया था। राहुल ने अब तक 109 मैचों में 48.01 के औसत और 136.22 के स्ट्राइक रेट से 3889 रन बनाए हैं। आईपीएल में राहुल के नाम 4 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी हैं। आईपीएल-15 में पहली बार खेली लखनऊ टीम को लीड करते हुए राहुल ने 15 मैचों में 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 616 रन बनाए थे।
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स
Sanju... Sanju... Sanju... Sanju...
Sanju Samson is not just a name, it's an emotions. A symbol of every Indian who is beaten down by the system despite all his merits pic.twitter.com/UJnsDFrFlb
— ന്റെ കിന്നരങ്ങൾ ᵇʳᵘᵗᵘ (@Brutu24) March 25, 2023
विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में राजस्थान रॉयल्स से की थी। वे 2 सीजन 2016-17 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए भी खेल चुके हैं। संजू ने आईपीएल में खेले अब तक 129 मैचों में 29.14 की औसत और 135.72 की स्ट्राइक रेट से 3526 रन बनाए हैं। संजू आईपीएल में 17 हाफ सेंचुरी और 3 सेंचुरी लगा चुके हैं। वहीं राजस्थान के लिए खेले 110 मैचों में 2 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी की मदद से 2849 रन बनाए हैं।
शिखर धवन, पंजाब किंग्स
???????????????????????? the swag, ???????????????????????? the Jazba! ????
The King of Kings, D????????????awan has arrived! ???????????? ???????????? ???????????????????? to ???????????????????? ???????? ????????????????? ????#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PunjabKings @SDhawan25 pic.twitter.com/A36DgrmhFY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आईपीएल में मोस्ट रन स्कोरर की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने आईपीएल में खेले 206 मैचों में 35.08 की औसत और 126.35 के स्ट्राइक रेट से 6244 रन बनाए हैं। धवन के नाम आईपीएल में 2 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी हैं। आईपीएल-15 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए धवन ने 14 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 375 रन बनाए थे।
नीतीश राणा, कोलकाता नाइट राइडर्स
Kaptaan - ???????? ???????????? ???????????? ???????????????????????????? ????????????. Action begins, 1st April 2023 ????????@NitishRana_27 #AmiKKR #KKR #TATAIPL2023 pic.twitter.com/q6ofcO2WGG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 27, 2023
नीतीश राणा पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की इंजरी की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम मैनेजमेंट ने नीतीश राणा को कमान सौंपी है। उन्होंने अब तक 91 आईपीएल खेले हैं। नीतीश राणा का आईपीएल में 28.32 का औसत और 134.22 का स्ट्राइक रेट रहा है। नीतीश ने आईपीएल में 15 फिफ्टी लगाई हैं। वे कोलकाता नाइट राइडर्स के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं।
डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स
⚠️ ???? Caption at the end of the video ????
Welcome, Skip ????#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #DavidWarner | @davidwarner31 pic.twitter.com/WobStm06yU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2023
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 162 मैचों में 42.01 की औसत और 140.69 की स्ट्राइक रेट से 5881 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 4 सेंचुरी और 55 हाफ सेंचुरी हैं। आईपीएल के पहले 2 सीजन में वॉर्नर दिल्ली की टीम में ही थे। तब दिल्ली का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। वॉर्नर ने पहले 2 सीजन में 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी की मदद से दिल्ली के लिए 18 मैचों में 445 रन बनाए थे। इसके बाद वे सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ गए थे।
फाफ डु प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
A teaser for what we're about to drop tomorrow. ????
This photoshoot, just like our skipper, was too ???? to handle!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @faf1307 pic.twitter.com/aW4qSsdbt2
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2023
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल में खेले 116 मैचों में 34.37 की औसत और 130.58 की स्ट्राइक रेट से 3403 रन बनाए हैं। आईपीएल में प्लेसिस ने अब तक 25 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। हालांकि उनके नाम पर एक भी सेंचुरी नहीं है। पिछले साल आरसीबी के लिए खेले एकलौते सीजन में प्लेसिस ने 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 468 रन बनाए थे।
एडन मार्करम, सनराइजर्स हैदराबाद
Aden Markram in #IPL2022
6 ininngs
246 run
148 Strike rate
123 average
???????????? pic.twitter.com/PVVPbsnzB4
— , (@kurkureter) April 27, 2022
साउथ अफ्रीका की टी-20 टीम के कैप्टन एडन मार्करम को हैदराबाद ने टीम का कप्तान बनाया है। हैदराबाद ने आईपीएल 2019 में मार्करम को डेविड मलान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था। मार्करम ने आईपीएल में खेले 20 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी की मदद से 527 रन बनाए हैं। आईपीएल में मार्करम का औसत 40.54 और स्ट्राइक रेट 134.10 का रहा है।