स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी रमेशबाबू प्रगनानंद FIDA वर्ल्ड कप हार गए हैं। प्रगनानंद को वर्ल्ड नंबर वन शतरंज खिलाड़ी नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने फाइनल के टाईब्रेकर में 1.0-0.5 से हरा दिया है। टाईब्रेकर का पहला रैपिड गेम मैग्नस कार्लसन ने 47 चालों के बाद अपने नाम किया था। दूसरा गेम ड्रा रहा और कार्लसन विजेता बन गए। इसके पहले खेले गये क्लासिकल राउंड के दोनों गेम दोनों शतरंज खिलाड़ियों ने ड्रा खेले थे।
— chess24.com (@chess24com) August 24, 2023
कार्लसन पहली बार FIDA वर्ल्ड कप विजेता बने
आखिरी बार यह खिताब भारत के विश्वनाथन आनंद ने 2002 में जीता था। अगर प्रगनानंद यह खिताब जीत लेते तो 21 सालों के बाद यह खिताब किसी भारतीय के नाम होता। वर्ल्ड नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के लिये भी यह किसी सपने के साकार होने जैसा है क्योंकि कार्लसन पहली बार FIDA वर्ल्ड कप विजेता बने हैं। अब तक भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और लेवोन एरोनियन ने 2-2 बार यह खिताब जीता है। FIDE वर्ल्ड कप 2000 में शुरू हुआ था। उसके बाद 2003 और 2004 में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं किया गया था। इसके बाद से इस प्रतियोगिता का नियमित आयोजन हो रहा है। 2005 के बाद से वर्ल्ड कप नॉकआउट फॉर्मेट में हो रहा है।