छत्तीसगढ़ में NZ VS IND का मैच कल, लेकिन रोमांच शुरू, दूसरे वनडे के लिए आज प्रैक्टिस करेंगी दोनों टीमें; स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में NZ VS IND का मैच कल, लेकिन रोमांच शुरू, दूसरे वनडे के लिए आज प्रैक्टिस करेंगी दोनों टीमें; स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा



RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 21 जनवरी शनिवार को होगा, लेकिन रोमांच शुरू हो गया। प्रदेश के अलावा देशभर से क्रिकेटप्रेमियों का आना शुरू हो गया है। नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में 20 जनवरी शुक्रवार को आज दोपहर 1 से 4 बजे तक न्यूजीलैंड की टीम प्रैक्टिस करेंगी। भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 बजे के बाद अभ्यास के लिए आ सकते हैं। 21 जनवरी को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार रात रायपुर पहुंच गईं। कड़ी सुरक्षा में दोनों टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर खासतौर पर बुलाई गई बस में सवार हुए और एयरपोर्ट पर इकट्‌ठा सैकड़ों फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रोहित शर्मा और टॉम लेथम की टीमें हैदराबाद से करीब 6.15 बजे रायपुर पहुंचीं, जबकि विराट कोहली अकेले शाम 7.30 बजे आए। दोनों टीमों को लभांडी के एक निजी होटल में पहुंचाया गया। वहां ढोल-नगाड़े, छत्तीसगढ़िया नृत्य और गमछा देकर खिलाड़ियों का स्वागत भी किया गया। 



22 जनवरी तक होटल में आम बुकिंग नहीं, सिर्फ खिलाड़ी रहेंगे



रायपुर के एक होटल में खिलाड़ियों को ठहराया गया है। होटल के जिस माले में खिलाड़ी हैं। वहां उनके मैनेजर्स को ही जाने की अनुमति है। फ्लोर आम लोगों के लिए सील कर दिया गया है। प्लेयर्स की वजह से होटल में आम लोगों की बुकिंग भी नहीं ली गई है। सिर्फ प्लेयर्स ही 22 जनवरी तक होटल में रहेंगे।



ये खबर भी पढ़िए...






टिकट के लिए अभी भी माथापच्ची



रायपुर में पहली बार होने वाले वनडे इंटरनेशनल के लिए टिकटों के लिए अभी भी माथापच्ची चल रही है। दरअसल, ऑनलाइन पोर्टल पेटीएम से टिकट मिलने थे, लेकिन ये 24 घंटे से लगभग ठप है। इस वजह से शहर में टिकटों के दो-तीन गुना ज्यादा रेट में बिकने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस मैच के टिकट बेचने के लिए पहली बार 11 जनवरी को शाम 4 बजे 28 हजार टिकट बेचने के लिए पोर्टल खुला, लेकिन रात 12 बजे ठप हो गया। दोबारा 18 जनवरी की शाम 4 बजे 12 हजार टिकटें निकाली गईं, लेकिन दो-तीन मिनट में सारे टिकट बुक दिखाए जाने लगे। हालांकि बीच-बीच में कई बार एप में टिकट एवेलेबल दिखाए जाते रहे, पर बुक नहीं हुए। 



ये है पूरी टीम 



भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), केएल राहुल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।



न्यूजीलैंड टीमः टॉम लेथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, मिशेन ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कांवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लाकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरेल मिशेल, हेनरी शिपले, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी।


india new zealand series इंडिया न्यूजीलैंड सीरीज India New Zealand match second ODI match Raipur India vs New Zealand January 21 Raipur India New Zealand practice Raipur इंडिया न्यूजीलैंड मैच रायपुर में 21 जनवरी को इंडिया बनाम न्यूजीलैंड रायपुर में दूसरा ODI मैच रायपुर में इंडिया न्यूजीलैंड ने की प्रैक्टिस