नई दिल्ली. 30 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल (IPL-2021) के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 6 विकेट से शिकस्त दी। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की टीम ने जबदस्त गेंदबाजी की। CSK ने हैदराबाद को 7 विकेट पर 134 रन पर रोक लिया। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 19.4 ओवर में जीत हासिल की। CSK के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर 96 मीटर लंबा विजयी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।
चन्नई को मिली बेहतरीन शुरुआत
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डुप्लेसी (41) ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने बेहतरीन शॉट लगाए और 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। फिर मोईन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया। जेसन होल्डर ने पारी के 16वें ओवर में चेन्नई को 2 झटके दिए। चौथे नंबर पर उतरे सुरेश रैना (2) सस्ते में पैवेलियन लौटे जिन्हें होल्डर ने lbw आउट किया। रायडू ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। जबकि धोनी (14) ने छक्का जड़कर टीम को मैच जिताया।
.@ChennaiIPL march into the #VIVOIPL Playoffs! ? ?
The @msdhoni-led unit beats #SRH & becomes the first team to seal a place in the playoffs. ? ? #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard ? https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/78dMU8g17b
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
हैदराबाद नहीं दिखा पाई कोई कमाल
SRH को शुरुआती झटका जेसन रॉय (Jason Roy) के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार हो गए। साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) ने पारी के 7वें ओवर में चलता किया । चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे युवा प्रियम गर्ग (10 गेंद पर 7 रन) सस्ते में आउट हो गए। साहा को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए। साहा ने 46 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए।