स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया। इस मैच में दर्शकों को छक्कों की बारिश देखने को मिली। CSK के RCB के खिलाड़ियों ने 33 छक्के लगाए। चेन्नई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। वहीं RCB की टीम 20 ओवर 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी।
.@ChennaiIPL come out on top in the mid-table clash as they beat #RCB by 8 runs in highly entertaining and run-filled #TATAIPL match. ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt#RCBvCSK pic.twitter.com/jlEz6KmM0V
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
मैक्सवेल-डु प्लेसिस की पार्टनरशिप काम नहीं आई
227 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विराट कोहली 6 रन और लोरमोर शून्य पर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस ने मैक्सवेल के साथ मिलकर 61 गेंदों में 121 रन की पार्टनरशिप की। मैक्सवेल ने 76 रनों की आतिशी पारी खेली। डु प्लेसिस 62 रन बनाकर आउट हुए।
Keeps his eyes ???? on the ball
Times his jump to perfection ✅
Flicks the ball back before crossing the boundary line ????
Simply outstanding from @ajinkyarahane88 ???? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt #TATAIPL | #RCBvCSK
Watch ???? pic.twitter.com/n2bT0lv0Ed
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
आखिरी ओवरों में बिखरी आरसीबी
जब तक मैक्सवेल और डु प्लेसिस खेल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद आरसीबी 7 ओवर में 84 रन ही बना सकी। शाहबाज ने 12, दिनेश कार्तिक ने 28 और सुयश प्रभुदेसाई ने 19 रन बनाए। चेन्नई के तुषार देशपांडे ने 3 और पथिराना ने 2 विकेट चटकाए।
डेवोन कॉनवे ने खेली 83 रनों की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 16 रन के स्कोर पर ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया। रहाणे ने कॉन्वे का साथ दिया और तेजी से रन जोड़े। रहाणे 37 रन बनाकर आउट हो गए। कॉन्वे ने 45 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे मैन ऑफ द मैच रहे।
A legendary duo ????@imVkohli ???? @msdhoni
❤️ ????#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/5sOQDkdBLb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023