स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम कर लिया। CSK की ये 5वीं आईपीएल ट्रॉफी है। फाइनल में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
???????? ???????????? ????????????????!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way ????#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
????.????.????.????.????.????.????.????.????! ????
Chennai Super Kings Captain MS Dhoni receives the #TATAIPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah ???????? #CSKvGT | #Final | @msdhoni pic.twitter.com/WP8f3a9mMc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
आखिरी ओवर का रोमांच ( क्रीज पर जडेजा और शिवम दुबे, मोहित शर्मा गेंदबाज )
- पहली गेंद - मोहित शर्मा ने सटीक यॉर्कर डाली, दुबे कोई रन नहीं बना पाए।
फाइनल में बारिश ने डाला खलल
फाइनल मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। इसके बाद चेन्नई की पारी में 3 गेंदें ही हुईं और बारिश आ गई। इसके बाद 2 घंटे तक मैच रुका रहा। बारिश रुकने के बाद रात 12 बजकर 10 मिनट पर मैच शुरू हुआ। डकवर्थ लुइस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का नया टारगेट मिला था। आपको बता दें कि 28 मार्च को बारिश की वजह से फाइनल नहीं हो पाया था, इसलिए 29 मार्च रिजर्व डे पर मैच खेला गया।
चेन्नई के ओपनर्स ने रखी जीत की नींव
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने 74 रनों की पार्टनरशिप की। ऋतुराज 26 रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे ने 47 रनों की पारी खेली। डेवॉन कॉनवे मैन ऑफ द फाइनल रहे। शिवम दुबे ने नाबार 32 रन बनाए। रहाणे ने 27 और रायडू ने 19 रन बनाए। धोनी जीरो पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा ने 6 गेंदों पर कीमती 15 रन बनाए। उन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच जिताया। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए।
???????????????? ???????????????????????????? ????????????????????????????! ????
Celebrations all around in Chennai Super Kings' camp!
#TATAIPL | #CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/81wQQuWvDJ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
साईं सुदर्शन शतक से चूके, साहा की फिफ्टी
6️⃣4️⃣4️⃣4️⃣@sais_1509 on song ????????
Can he finish on a high for @gujarat_titans? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/z7qL4Dav1w
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रनों की पारी खेली, वे सिर्फ 4 रनों से शतक लगाने से चूक गए। सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए। साहा ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। शुभमन गिल ने 39 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए पथिराना ने 2 और जडेजा-चाहर ने 1-1 विकेट लिया।
धोनी ने 5वीं बार जीती आईपीएल ट्रॉफी
????????????????????????!
A round of applause for the victorious MS Dhoni-led Chennai Super Kings ????????????????#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/kzi9cGDIcW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता। उनसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं। धोनी रोहित शर्मा के बाद 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। चेन्नई ने 2010, 2011, 2016, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब जीता। आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।
किस टीम ने कब-कब जीता आईपीएल
- मुंबई इंडियंस - 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
IPL-2023 में सबसे ज्यादा रन
Shubman Gill won hearts with the bat & scored 8️⃣9️⃣0️⃣ runs to bag the Orange Cap ????
He scored three centuries this season and played some pivotal knocks to guide his team to the Final ????#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @ShubmanGill pic.twitter.com/X9Qxktp6SS
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
- शुभमन गिल (GT) - 890 रन
IPL-2023 में सबसे ज्यादा विकेट
Purple Cap holder @MdShami11 scalped 2️⃣8️⃣ wickets during the season to bag the Purple Cap ????????
Congratulations to the #TATAIPL Finalist on a wonderful season with the ball ????????#Final | #CSKvGT pic.twitter.com/qy0qRmqKwj
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
- मोहम्मद शमी (GT) - 28 विकेट