26 सितंबर को IPL 2021 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को दो विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली CSK पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/6 का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल की।
जडेजा का शानदार प्रदर्शन
आखिरी ओवरों में मैच कोलकाता की तरफ जाता दिखाई दे रहा था लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एकदम से मैच को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के 19वें ओवर में लगातार दो छक्के और दो चौके जड़े। इसके बाद टीम को आखरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर में सुनील नारेन ने सैम करन (4) को 168 के स्कोर पर आउट किया और पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा (8 गेंद 22) को भी चलता किया। आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने एक रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
टॉप पर पहुंची चेन्नई
चेन्नई की यह आईपीएल दोबारा शुरु होने के बाद लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके 10 मैचों में 16 अंक हो गये हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। केकेआर ने लगातार दो जीत के बाद हार झेली। उसके 10 मैचों में आठ अंक हैं।