IPL: दिल्ली को हराकर 9वीं बार फाइनल में CSK, पंत एंड कंपनी के पास एक ओर मौका

author-image
एडिट
New Update
IPL: दिल्ली को हराकर 9वीं बार फाइनल में CSK, पंत एंड कंपनी के पास एक ओर मौका

10 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मैच हुआ। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिग करने का फैसला लिया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के सामने 173 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम 9वीं बार फाइनल (IPL Final) में पहुंच गई है। हालांकि, दिल्ली की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक मौका ओर मिलेगा।

जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन

आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए 13 रन की जरुरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) को आउट कर दिया। इसके बाद धोनी ने लगातार दो चौके लगाकर मैच का रूख चेन्नई की ओर मोड़ दिया। करन की अगली गेंद वाइड रही और उसके बाद धोनी ने फिर ने चौका जड़कर CSK को फाइनल में पहुंचा दिया। धोनी ने आखिरी ओवरों में 6 गेंद पर 18 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

दिल्ली के लिए पृथ्वी ने खेली दमदार पारी

ऋषभ पंत (Rishabha Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन का टारगेट खड़ा किया। दिल्ली के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दमदार पारी खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदो में सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 51 रन की पारी खेली। इसके अलावा हेटमायर ने 37 रन, धवन ने 7 रन, श्रेयस अय्यर 1 रन के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, चेन्नई के लिए जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।

गायकवाड़ और उथप्पा की हाफ सेंचुरी

टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही थी। दिल्ली के एनरिक नॉर्खिया ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी (1) को बोल्ड कर दिया। यहां से ऋतुराज गायकवाड़ (70) और उथप्पा 63) ने मोर्चा संभाला। उथप्पा ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपने पचास रन पूरे किए। इसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खेली। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर हालांकि उथप्पा की पारी का अंत हो गया। उनके बाद आए अंबाता रायडू सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ ने मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत के पास ले गए। गायकवाड़ ने 50 गेंदों का पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे। उनके जाने के बाद धोनी ने एक बार फिर अपना फिनिशर वाला रूप दिखा टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

आईपीएल 2021 प्लेऑफ का कार्यक्रम

  • एलिमिनेटर (Eliminator) - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS कोलकाता नाइट राइडर्स (11 अक्टूबर, सोमवार, शाम 7.30 बजे, शारजाह)

  • दूसरा क्वालीफायर (Qualifier 2) - क्वालीफायर 1 में Delhi VS एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम (13 अक्टूबर, शाम 7.30 बजे, शारजाह)
  • फाइनल (FINAL) - Chennai VS दूसरे क्वालीफायर की विजेता (15 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • The Sootr IPL final Chennai Super Kings Delhi Capitals IPL Match final ipl team IPL 2021 Playoff Match दिल्ली और CSK playoff delhi vs csk