वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर और स्टीव स्मिथ, पुजारा ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे चेतेश्वर और स्टीव स्मिथ, पुजारा ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक

स्पोर्ट्स डेस्क. इस समय ज्यादातर क्रिकेटर आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने वोस्टरशायर के खिलाफ 136 रन बनाए। वहीं स्टीव स्मिथ ने 30 रनों की पारी खेली।




— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 5, 2023



चेतेश्वर पुजारा का इस सीजन में तीसरा शतक



चेतेश्वर पुजारा का काउंटी क्रिकेट में इस सीजन का तीसरा शतक है। उन्होंने 189 गेंदों में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रनों की पारी खेली। 4 मैचों में पुजारा का तीसरा शतक है। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी करने के लिए लिया है।



पुजारा और स्मिथ ने 61 रनों की पार्टनरशिप




— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 5, 2023



ससेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा और स्टीव स्मिथ ने 61 रनों की पार्टनरशिप की। स्मिथ ने 57 गेंदों में 30 रन बनाए। स्टीव स्मिथ भी आईपीएल से दूर हैं इसलिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।




— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 5, 2023



19 हजारी बने चेतेश्वर पुजारा



चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं। पुजारा की एंट्री सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वसीम जाफर के क्लब में हो गई है। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19 हजार रन बनाने वाले 6वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



चेन्नई ने 13 साल बाद अपने घर में मुंबई को 6 विकेट से हराया; डेवेन कॉन्वे ने बनाए 44 रन



फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गावस्कर के सबसे ज्यादा रन




  • सुनील गावस्कर - 25 हजार 834 रन


  • सचिन तेंदुलकर - 25 हजार 396 रन

  • राहुल द्रविड़ - 23 हजार 794 रन

  • वीवीएस लक्ष्मण - 19 हजार 730 रन

  • वसीम जाफर - 19 हजार 410 रन

  • चेतेश्वर पुजारा - 19 हजार 43 रन


  • Pujara century in county County cricket चेतेश्वर पुजारा सचिन के क्लब में शामिल काउंटी क्रिकेट खेल रहे स्टीव स्मिथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी काउंटी में पुजारा का शतक काउंटी क्रिकेट Cheteshwar Pujara joins Sachin club Steve Smith playing county cricket preparations for World Test Championship final