INDIA नाम पर विवाद क्रिकेट तक पहुंचा, सहवाग की मांग- भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, ट्रॉल होने पर यूटर्न लिया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
INDIA नाम पर विवाद क्रिकेट तक पहुंचा, सहवाग की मांग- भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, ट्रॉल होने पर यूटर्न लिया

स्पोर्ट्स डेस्क. सियासी जगत में भारत बनाम इंडिया का मामला जमकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर भारत Vs इंडिया लगातार टॉप ट्रेंडिंग में है। अब विवाद में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी कूद गए हैं। सहवाग ने ट्वीट में लिखा- इस वर्ल्ड कप में हम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के लिए चीयर करेंगे। 




— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023



वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट में क्या लिखा?



वीरेन्द्र सहवाग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए, क्योंकि हमारे दिलों में भारत है। वहीं, इस ट्वीट में वीरेन्द्र सहवाग ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को टैग किया है। इसके अलावा वीरेन्द्र सहवाग कई ट्वीट और रि-ट्वीट में इंडिया की जगह भारत नाम का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीरेन्द्र सहवाग का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।



सहवाग के टीम इंडिया की जर्सी पर भारत लिखे जाने के ट्वीट के बाद तो X.com पर आलोचकों ने मोर्चा संभाल लिया। एक शख्स ने लिखा- मैं हमेशा सोचता था कि आपको गौतम गंभीर से पहले सांसद बनना चाहिए था।



पॉलिटिक्स में दिलचस्पी नहीं- सहवाग




— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2023



इस पर सहवाग कहां रुकने वाले थे। उन्होंने पॉलिटिक्स पर तुरंत ही सफाई दी। उन्होंने लिखा- मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने उनसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए, क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं और लोगों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं। कुछ अपवाद हैं, लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं।



सहवाग ने दी सफाई



सहवाग ने आगे लिखा- मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कॉमेंटरी करना पसंद है और जब भी सुविधाजनक हो तो अंशकालिक सांसद बनना ऐसी चीज नहीं है, जिसकी मैं कभी इच्छा करता हूं। सहवाग ने तो सफाई दे दी, लेकिन लोगों के कॉमेंट्स अब भी सोशल मीडिया की सतह पर तैर रहे हैं। सहवाग पॉलिटिक्स जॉइन करते हैं या नहीं, इसका तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन क्रिकेट टीम की जर्सी पर BHARAT लिखा जाए या नहीं, कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा।



वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान



गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

 


क्रिकेट न्यूज बीसीसीआई india vs india former cricketer virender sehwag bcci world cup surge cricket news भारत बनाम इंडिया पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग वर्ल्ड कप सर्जी