स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप क्रिकेट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसी प्रमुख वजह कोरोना वायरस का नया वेरिएंट बना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले मेजबान श्रीलंकाई टीम कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। श्रीलंका टीम के दो प्लेयर्स की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब ये खिलाड़ी एशिया कप खेल पाएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है। यहां बता दें, एशिया कप टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से होने वाला है।
फर्नांडो और परेरा कोरोना पॉजिटिव, दो प्लेयर्स चोटिल
एशिया कप से ठीक पांच दिन पहले यानी शुक्रवार, 25 अगस्त को श्रीलंकाई खिलाड़ी अविष्का फर्नांडो और विकेटकीपर कुसला परेरा का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले श्रीलंका की टीम को बड़ा झटका लग चुका है। जब उनके स्टार ऑलराउंडर हसरंगा और दुष्मंता चामीरा एशिया कप से करीब-करीब बाहर से हो गए हैं। हसरंगा लंका प्रीमियर लीग के दौरान हसरंगा चोटिल हो गए थे। चोट के बावजूद हसरंगा ने खेलना जारी रखा और कमाल का प्रदर्शन किया। हसरंगा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के अलावा सबसे ज्यादा रन भी बनाए। बताते हैं अब हसरंगा की चोट गंभीर हो गई है। एक-दो दिन में हसरंगा के टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि की जा सकती है।
आखिरी वक्त में मिली श्रीलंका को भी मेजबानी
एशिया कप की मेजबानी भी श्रीलंका को आखिरी वक्त में ही मिली है। इस साल एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया था, इसके बाद काफी दिनों तक मेजबानी को लेकर विवाद चलता रहा। हालांकि बाद में पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को मेजबानी का अधिकार दिया गया। टूर्नामेंट के पांच मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैचों का आयोजन श्रीलंका में होना है। टीम इंडिया पाकिस्तान की धरती पर एक भी मैच नहीं खेलेगी। फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाना है।