स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत एक हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। राहत कि बात रही कि ऋषभ वक्त रहते कार से बाहर निकल गए। ऋषभ के पैर में फ्रेक्चर है और सिर पर भी चोट आई है। ऋषभ पंत की पीठ में भी काफी चोट आई है। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत कार में अकेले थे और उन्हें कार चलाते वक्त झपकी लग गई थी।
वीडियो देखें -
See this Video of Rishabh's accident time,the Car is burning
Location is Nasan Village
Get well soon champ ♥️#RishabhPant pic.twitter.com/qv7aBc2Pev
— Shaurya (@Kohli_Devotee) December 30, 2022
get well soon BOSS
god bless you ❣️@RishabhPant17 #Rishabpant #RishabhPant #ऋषभ_पंत pic.twitter.com/QjRaxJBorS
— Ritendra singh Bhati (@RitendraBhati) December 30, 2022
CCTV footage of #RishabhPant car accident..#RishabhPant | ऋषभ पंत #Delhi-Dehradhun #Roorkee pic.twitter.com/QxZtHh5qfc
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) December 30, 2022
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में ऋषभ पंत नहीं
श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है। श्रीलंका यहां 3 टी-20 और 3 वनडे खेलगी। दोनों की टीमों में ऋषभ पंत को नहीं चुना गया है। पिछले कुछ मैचों से टी-20 में ऋषभ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए सिलेक्टर्स ने उनकी जगह पर ईशान किशन को मौका दिया। हालांकि, ऋषभ पंत के वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं।
2019 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे में ऋषभ पंत का प्रदर्शन
2019 वर्ल्ड कप के बाद से ऋषभ पंत ने 21 वनडे खेले हैं। उन्होंने 38.58 की औसत से 656 रन बनाए। ऋषभ ने इस दौरान एक शतक और 5 फिफ्टी लगाई। इस दौरान ईशान किशन ने 10 मैचों में 53 की औसत से 477 रन बनाए। केएल राहुल ने 25 मैचों में 48 की औसत से 1056 रन बनाए।